Chhath Puja Arag Wishes in Hindi Images: कोपी कोपी बोलेली छठी मैया.. छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, हिंदी विशेज, कोट्स, इमेज
Chhath Puja Arag Wishes in Hindi Images Shayari, छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 2024, Chhath Puja 2 Line Shayari: छठ महापर्व पर सूर्य देव और उनकी बहन छठी मैया की पूजा की जाती है। छठ कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में मनाई जाती है। छठ महापर्व के तीसरे दिन यानि की आज संध्या अर्घ्य का खास महत्व होता है, तो देखें हैप्पी छठ संध्या अर्घ्य शायरी, विशेज, हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Chhath Puja 2024 Shayari
Happy Chhath Puja Arag 2024 Hindi Wishes Shayari, Images, छठ पूजा शायरी 2024, Chhath Puja 2 Line Shayari: बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सो में मनाया जाने वाला छठ पर्व नहीं वाकई में महापर्व है। चार दिवसीय छठ के त्यौहार को हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाया जाता है और इसका समापन अष्टमी तिथि पर होता है। मान्यताओं अनुसार इस व्रत को करने से व्यक्ति को हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है और घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है। लेकिन मुख्य रूप से छठ व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना से रखती हैं। वहीं ये व्रत संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए भी खास माना जाता है। इस पर्व में सूर्य देव और छठी मैया की अराधना की जाती है। यह एक मात्र ऐसा व्रत है जिसमें चढ़ते सूरज की जगह डूबते सूरज की भी पूजा होती है।
छठ महापर्व की खुशियां अपने परिवार के साथ मनाने के लिए दूर दूर से लोग घर पहुंचते हैं और जश्न मनाते हैं। बेशक ही त्यौहारों का मज़ा तो घर, परिवार वालों के साथ ही आता है। तो ऐसे में अगर आप भी अपने अपनों को छठी मैया का आशीर्वाद दिलाना चाहते हैं और छठ महापर्व की बधाई देना चाहते हैं। तो छठ के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए यहां देखें हैप्पी छठ पूजा 2024 शायरी इन हिंदी, छठ की विशेज, कोट्स, छठ पूजा हार्दिक शुभकामनाएं। छठ पूजा के बधाई संदेश भी आप यहां देख सकते हैं।
Chhath Puja Shayari in Hindi
1. सूरज की पूजा,
जल की धार,
छठ का त्यौहार लाए खुशियों की बहार।
छठ मईया का आशीर्वाद मिले बार-बार,
हर मन में हो उमंग, हर घर में प्यार।
Chhath Puja Wishes in Hindi
2. उगते सूरज को अर्घ्य दिया,
डूबते को भी पूजा का मान दिया।
छठ मईया, कृपा का बरसाओ जल,
सुखी रहे हर घर,
हर आंगन और हर पल।
Chhath Shayari in Hindi
3. रात की चादर को हटाकर जब सुबह लाता है,
सूरज हर ग़म को अपने संग जलाता है।
हर सुबह नई उमंग और नई रोशनी दे जाता,
सूरज का यही प्यार हमें हर दिन सहलाता है।
छठ महापर्व की शुभकामनाएं।
4. नदी किनारे जुटल बा मेला,
छठी मईया के गूंजे गीत अलबेला।
दिल से करीं प्रार्थना, अरजी हमार,
छठी माई पूरी करसु सबके इनकर प्यार।
Chhath Shayari in Bhojpuri
5. छठी माई के बरतिया बड़ा पावन बा,
भक्तन के दिल में बसे इनकर सावन बा।
सूरज देव के अरघ के लीला निराला,
हर घर में छठी माई के उजाला।
Chhath Ki Hardik Shubkamnaye
6. केलवा के पात पर उगेलन सूरज मल के,
घरे घरे भइले सुरुज अस मोर बल के।
माई छठी के बरतिया से न थाकब हो माई,
घरे घरे भइले सुरुज अस मोर बल के।
Happy Chhath 2024
7. छठ के परब में मिलल सुख-शांति के चांद,
छठी माई के किरपा से खिले सबके अरमान।
हर घाट पर बा आस्था के दीया,
सबके जीवन में खुशियों के फुलवारी खिलल बा।
जय छठी मैया
8. अन्हरिया रात में दीप जले चारो ओर,
सूरज के उगते देखे लागल बा सबके जोड़ी थोर।
सुप में सजल मनोकामना,
माथे पर चंदन के छाप,
छठी माई के परब से सजेले सबके आपन आप।
छठी माई शायरी
9. माटी के चूल्हा,
आम के लकड़ी,
पक रहल बा ठेकुआ,
सूप में सजल फल-फूल,
नेम-धरम के बहल बा धारा।
सांच-से भरी श्रद्धा, अरज में प्रेम बा भारी,
छठी मईया के आशीष से सजल सबके बारी
10. छठ के माटी,अरघ के पानी,
छठी मईया की भक्ति में खुशी के कहानी।
तोहर आशीष से बा घर के रौशनी,
छठी माई, तोहसे ही बा सबके जिनगी सजनी।
Chhath Ki Badhai 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
LIVA MISS DIVA 2024 ने भारत का सबसे बड़ा फैशन हंट किया लॉन्च ! यहां जानें इवेंट से जुड़ी जरूरी जानकारियां
Desi Ghee For Skin Care: डल और ड्राई त्वचा से अब मिनटों में मिलेगा छुटकारा, बस इस तरह करें देसी घी का इस्तेमाल
ब्लैक अंडरआर्म्स की वजह से होना पड़ रहा शर्मिंदा, तो आज ही अपना लें ये घरेलू उपाय, दो दिन में मिलेगा Dark Underarms से छुटकारा
Side Effect of Mustard Oil on Skin: सर्दियों में खूब करते हैं सरसों तेल का इस्तेमाल, तो ठहरिए, पहले जान लें क्या होते हैं नुकसान
Peacock Rangoli Designs: घर के आंगन में बनाएं ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, सालभर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा तो घर में आएंगी खुशियां, देखें Mor Rangoli Designs
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited