Happy Chhoti Diwali 2024 Images in Hindi: छोटी दिवाली आज, रिश्तेदारों को भेजें ये खास छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज
Happy Chhoti Diwali 2024 Wishes Images in Hindi, हैप्पी छोटी दिवाली 2024 इमेज, Happy Choti Diwali Pictures, Wallpaper, Greetings, Choti Diwali Ki Shubhkamnaye Photo: दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है, इसी दिन को नर्क चतुर्दशी भी कहते हैं। आज छोटी दिवाली के दिन अपनों को भेजें ये इमेज, शुभकामना संदेश, देखें हैप्पी छोटी दिपावली व़ॉलपेपर, फोटो डाउनलोड।
Happy Chhoti Diwali images 2024
Happy Chhoti Diwali 2024 Images in Hindi: हर साल दिवाली की तिथि से एक दिन पहले छोटी दिवाली या फिर नर्क चतुर्दशी का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर राक्षस का वध किया था, और तभी से इस को बुराई पर अच्छाई की जीत के जश्न के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। छोटी दिवाली के दिन पूजन के साथ साथ घरों और चौराहों पर दीये लगाए जाते हैं और सुख, शांति, समृद्धि की कामना की जाती है। हालांकि त्यौहारों का मज़ा घर, परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट करने में ही आता है, इसलिए अगर आप भी छोटी दिवाली के त्यौहार की खुशियां डबल करना चाहते हैं, तो इन तस्वीरों और विशेज के माध्यम से अपनों को भेजें हैप्पी छोटी दिवाली हार्दिक शुभकामनाएं, इमेज, फोटो, विशेज इन हिंदी।
छोटी दिवाली इमेज 2024, Chhoti Diwali Images
Choti Diwali Sanskrit Wishes
1. दीपों से भरी थाली है,
चारों ओर खुशहाली है।
आओ मिलकर मनाएं ये दिन,
आज छोटी दिवाली है।
आपको परिवार के साथ छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
Choti Diwali Wishes
2. दिवाली का ये प्यारा सा त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार।
मां लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करो स्वीकार।
छोटी दिवाली शुभ हो!
Chhoti Diwali Images
हैप्पी छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, Happy Chhoti Diwali ki Hardik Shubkamnaye
Choti Diwali ki Hardik Shubkamnaye
3. चौदह दिए चौदस के,
छोटी दिवाली पर जगमगाना।
पटाखें और फुलझड़ियां,
नरक चतुर्दशी पर भी जलाना।
Choti Diwali Wishes In Hindi!
Narak Chaturdashi Images
छोटी दिवाली वॉलपेपर, Happy Choti Diwali, Status, Photo 2024
Chhoti Deepawali
4. नरकासुर का कर उद्धार,
श्री कृष्ण कहलाए पालनहार।
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार,
नरक से बचाता है हर बार।
छोटी दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
Narak Chaturdashi Wishes in Hindi
5. दिए की लौ से चमकता आंगन तुम्हारा,
खुशियों से भर जाए हर एक खजाना तुम्हारा।
छोटी दिवाली पर भेजी है ये प्यारी सी शायरी,
खुश रहो तुम, बस यही है कामना हमारी।
छोटी दिवाली की मंगलमय शुभकामनाएं!
6. गणेश-लक्ष्मी का हो घर में वास
बांटें खुशियां, रहे अपनों का साथ
भगवान राम को करके याद
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!
Happy Choti Diwali 2024!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited