Happy Children's Day 2022 Wishes Video Status: स्टेटस लगाने के लिए यहां डाउनलोड करें चिल्ड्रंस डे के शानदार वीडियोज

Happy Children's Day 2022 Wishes Video Status Download in Hindi: चिल्ड्रंस डे के अवसर पर लोग एक दूसरे को शायरी, विशेज भेजकर बधाई देते हैं। इसके अलावा फेसबुक व वाट्सऐप पर वीडियोज लगाकर बचपन की यादों को ताजा करते हैं। ऐसे में यदि आप भी वाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर स्टेटस के माध्यम से लोगों को चिल्ड्रंस डे की बधाई देना चाहते हैं, तो यहां जानें डाउनलोड करने का तरीका।

Happy Children's Day 2022 Wishes Images

Happy Children's Day 2022 Wishes Video Status Download: हर वर्ष14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन पूरे देश में बच्चों की धूम देखने को मिलती है। अपने जन्म दिन के बाद, बच्चे इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यही वह दिन है जब बच्चों को ना तो स्कूल में डांट पड़ती है और ना घर पर। साथ ही इस दिन बच्चों को स्कूल में पढ़ाई का डर भी नहीं सताता, शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों के लिए तरह-तरह के स्टॉल लगाए जाते हैं, नृत्य, गायन स्पीच व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित (Childrens Day Wishes) की जाती हैं। बच्चे चाचा नेहरू के वेशभूषा में मंच से भाषण के माध्यम से इस दिन के महत्व व इतिहास को बताते हैं।

संबंधित खबरें

बता दें स्वतंत्रता की नींव रखने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। आपको शायद ही पता होगा कि, साल 1964 से पहले 20 नवंबर को चिल्ड्रंस डे मनाया जाता (Childrens Day Video) था, लेकिन पंडित जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ ने 14 नवंबर को बाल दिवस मनाने की घोषणा की। कहा जाता है कि चाचा नेहरू बच्चों से काफी स्नेह (Childrens Day Video Status) करते थे। बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बाल श्रम को रोकना तथा बच्चों को शिक्षा व उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को उपलब्ध करवाना है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed