Happy Children's Day 2023 Hindi Wishes, Images: वो बचपन की अमीरी, न जाने अब कहां खो गई... आज बाल दिवस के मौके पर अपनों को दें इन विशेज और मैसेजेस से बधाई
Happy Children's Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: 14 नवंबप का दिन बच्चों के लिए काफी स्पेशल होता है। दरअसल 14 नवंबर को भारत में हर साल बाल दिवस मनाया जाता है। बाल दिवस के मैसेजेस, विशेज और फोटो।
Happy Children's Day 2023 Hindi Wishes, Images: बाल दिवस के मौके पर इन विशेज और मैसेजेस से दें बधाई।
Happy Children's Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: बाल दिवस (Children's Day 2023) भारत में हर साल 14 नवंबर (14 November) को मनाया जाता है। ये देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती का प्रतीक है, जिन्हें बच्चों के बीच चाचा नेहरू के नाम से जाना जाता था। आज बाल दिवस (Children's Day) के मौके पर हम इसे और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आपके लिए इस दिन से संबंधित फोटो (Children's Day 2023 Photo), विशेज (Children's Day 2023 Wishes), शायरी, मैसेजेस (Children's Day 2023 Messages) आदि शेयर कर रहे हैं। आप इन्हें यहां से कॉपी कर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों आदि को भेजकर उनका आज का दिन और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं।
बाल दिवस फोटो, विशेज, मैसेजेस (Children's Day Photo, Wishes, Messages)
मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेलने जाएंगे
साल भर हमने किया इंतजार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे।
बाल दिवस 2023 की शुभकामनाएं
दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है।
हैप्पी चिल्डर्न डे 2023
Children's Day 2023
एक बचपन का जमाना था
होता जब खुशियों का खजाना था
चाहत होती चाँद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था
बाल दिवस 2023 की शुभकामनाएं
मां की कहानी थी,
परीयों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वह हर मौसम सुहाना था,
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Children's Day Hindi wishes
वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे
बाल दिवस की शुभकामनाएं
रोने की वजह ना थी
ना कोई हंसने का बहाना था
आखिर क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन हमारा था।
बाल दिवस 2023 की शुभकामनाएं
Children's Day wishes
आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे
जिस तरह हम उन्हें लाएंगे
वह देश के भविष्य को निर्धारित करेगा।
बाल दिवस 2023 की शुभकामनाएं
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी!
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
Happy Children's Day 2023
ना सुबह की खबर, ना शाम का ठिकाना
ना सुबह की खबर, ना शाम का ठिकाना,
थक हार कर स्कूल से घर आना, खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जाना
हैप्पी चिल्ड्रन डे!
आपके जीवन का हर दिन खुशियों और मुस्कान के साथ शुरू हो,
ठीक वैसे ही जैसे बचपन में शुरू हुआ था।
आपको बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited