Happy Children's Day 2023 Shayari, Wishes: सबके मन को भाते चाचा नेहरू, बच्चों को हँसाते चाचा नेहरू... बाल दिवस पर इन शायरी से बच्चों को दें बधाई

Happy Children's Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages (बाल दिवस पर शायरी): बाल दिवस को लेकर आज हम आपके साथ इस दिन से संबंधित शायरी शेयर कर रहे हैं। आप इन शायरी से बच्चों का दिन और भी बढ़िया बना सकते हैं।

Happy Children's Day 2023 Shayari, Wishes: बाल दिवस को लेकर शायरी।

Happy Children's Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हर साल 14 नवंबर (14 November) का दिन सभी बच्चों (Children's Day) के लिए बेहद खास होता है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्‍मदिन को बाल दिवस (Children’s Day 2023) के रूप में मनाया जाता है। पंडित नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे और यही कारण है कि बच्चे प्यार से उन्‍हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। इस साल बाल दिवस कल यानी मंगलवार के दिन मनाया जाएगा। आज हम आपको बाल दिवस को लेकर शायरी (Children's Day Shayari) शेयर करने जा रहे हैं। आप इन शायरी (Children's Day 2023 Shayari) को बाल दिवस के दिन भेज सकते हैं। शायरी के साथ ही हम विशेज और मैसेजेस भी यहां शेयर कर रहे हैं।

बाल दिवस शायरी (Children's Day Shayari)

रोने की वजह ना थी

ना हसने का बहाना था

क्यों हो गए हम इतने बड़े

इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था

बाल दिवस 2023 की शुभकामनाएं

Happy Childrens Day

चाचा जी के हम हैं बच्चे प्यारे

माँ-बाप के राज दुलारे

आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस

आओ मिलकर मनाये बाल दिवस

बाल दिवस की शुभकामनाएं

Children's Day 2023 Shayari

दुनिया का सबसे सच्चा समय

दुनिया का सबसे अच्छा दिन

दुनिया का सबसे हसीन पल

सिर्फ बचपन में ही मिलता है

इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई

Happy Childrens Day

अचकन में फूल लगाते थे

हमेशा मुस्कुराते थे

बच्चों से प्यार जताते थे

चाचा नेहरू प्यारे थे

बाल दिवस 2023 की बधाई

Shayari Children's Day

मैडम आज ना डांटना हमें

आज हम खूब खेलेंगे और गायेंगे

साल भर हमने किया इंतजार

आज हम बाल दिवस मनाएंगे

बाल दिवस की बधाई

Happy Childrens Day

ना रोने की कोई वजह थी

ना हँसने का कोई बहाना था

क्यों हो गए हम इतने बड़े

इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था

End Of Feed