Happy Chocolate Day 2023 Hindi Wishes, Images: रिश्ते में मिठास घोलने के लिए अपनों को भेजें चॉकलेट डे के प्यार भरे संदेश
Happy Chocolate Day 2023 Hindi Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Photos: वैलेंटाइन सप्ताह के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन लोग चॉकलेट देकर अपने रिश्ते की मिठास को बढ़ाते हैं और लोग एक-दूसरे को रोमांटिक मैसेज, शायरी और कोट्स भेजते हैं।
Happy Chocolate Day 2023 Hindi Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Photos: वैलेंटाइन सप्ताह चल रहा है। इस सप्ताह की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है। उसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे आता है। वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन लोग चॉकलेट देकर अपने रिश्ते की मिठास को बढ़ाते हैं और लोग एक-दूसरे को रोमांटिक मैसेज, शायरी और कोट्स भेजते हैं।
Happy Chocolate Day 2023: Wishes Images, Quotes, Messages, Status, and Photos
डेरी मिल्क ने पर्क से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट हैं,
लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता,
जो इस संदेश को पढ़ रहा है,
वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है।
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार
चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार!
Happy Chocolate Day Dear!
मीठा तो होना ही चाहिए,
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए।
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम बहुत सुंदर नजर आते हो!
Happy Chocolate Day My love!
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जान-ए-तमन्ना तुझे मनाने के लिए,
मैने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।
Happy Chocolate Day
आपके जीवन में भरे,
खुशियां अपार ऐसे,
खूब भरी होती है मिठास,
चॉकलेट में जैसे...
Happy Chocolate Day 2023!
प्यार से भरी एक चॉकलेट ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,
आज मीठा और बना दो उसको।
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट।
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट
तुम हो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट।
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो!
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited