Happy Chocolate Day 2023 Hindi Wishes, Images: रिश्ते में मिठास घोलने के लिए अपनों को भेजें चॉकलेट डे के प्यार भरे संदेश

Happy Chocolate Day 2023 Hindi Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Photos: वैलेंटाइन सप्ताह के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन लोग चॉकलेट देकर अपने रिश्ते की मिठास को बढ़ाते हैं और लोग एक-दूसरे को रोमांटिक मैसेज, शायरी और कोट्स भेजते हैं।

Happy Chocolate Day 2023 Hindi Wishes, Images: रिश्ते में मिठास घोलने के लिए अपनों को भेजें चॉकलेट डे के प्यार भरे संदेश

Happy Chocolate Day 2023 Hindi Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Photos: वैलेंटाइन सप्ताह चल रहा है। इस सप्ताह की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है। उसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे आता है। वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन लोग चॉकलेट देकर अपने रिश्ते की मिठास को बढ़ाते हैं और लोग एक-दूसरे को रोमांटिक मैसेज, शायरी और कोट्स भेजते हैं।

Happy Chocolate Day 2023: Wishes Images, Quotes, Messages, Status, and Photos

डेरी मिल्क ने पर्क से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट हैं,

लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता,

जो इस संदेश को पढ़ रहा है,

वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है।

हैप्पी चॉकलेट डे 2023

तेरा ये मीठा-सा प्यार,

लाया है मेरे जीवन में बहार,

प्यार की मिठास से सजा संसार

चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार!

Happy Chocolate Day Dear!

मीठा तो होना ही चाहिए,

मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए।

दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,

जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।

हैप्पी चॉकलेट डे 2023

Five Star की तरह दिखते हो

Munch की तरह शरमाते हो

Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो

Kit Kat की कसम बहुत सुंदर नजर आते हो!

Happy Chocolate Day My love!

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,

आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,

ऐ जान-ए-तमन्ना तुझे मनाने के लिए,

मैने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।

Happy Chocolate Day

आपके जीवन में भरे,

खुशियां अपार ऐसे,

खूब भरी होती है मिठास,

चॉकलेट में जैसे...

Happy Chocolate Day 2023!

प्यार से भरी एक चॉकलेट ला दो मुझको,

आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,

रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,

आज मीठा और बना दो उसको।

हैप्पी चॉकलेट डे 2023

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,

जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,

यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,

न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

हैप्पी चॉकलेट डे 2023

मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,

हो इतने तुम स्वीट।

तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट

तुम हो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट।

हैप्पी चॉकलेट डे 2023

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,

जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,

यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,

न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो!

हैप्पी चॉकलेट डे 2023

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited