Happy Chocolate Day 2023 Wishes Images, Quotes: चॉकलेट डे पर पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेज, रिश्ते में मिठास घुल जाएगी
Happy Chocolate Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: वैलेंटाइन वीक का तीसरे दिन चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। पहले दिन जहां रोज डे होता है, वहीं दूसरे दिन प्रपोज डे होता है। 9 फरवरी को तीसरे दिन चॉकलेट डे होता है। अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो उसे चॉकलेट के साथ ये प्यार भरे मैसेज भेज सकते हैं।
Happy Chocolate Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: वैलेंटाइन वीक का तीसरे दिन चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। फरवरी में वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है। 7 फरवरी को पहले दिन जहां रोज डे होता है, वहीं 8 फरवरी को दूसरे दिन प्रपोज डे होता है। 9 फरवरी को तीसरे दिन चॉकलेट डे होता है। इस दिन लोग चॉकलेट देकर अपने रिश्ते की मिठास को बढ़ाते हैं। अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो उसे चॉकलेट के साथ ये प्यार भरे मैसेज भेज सकते हैं।
Happy Chocolate Day 2023: Wishes Images, Quotes, Status, Greetings Card, and Photos
Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम बहुत सुंदर नजर आते हो!
Happy Chocolate Day My love!
chocolate day wishes
तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार
चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार!
Happy Chocolate Day Dear!
हसीं नजर से आज कुछ बोल दे
खामोश लबों से आज नया नाम ले
चॉकलेट से मीठी जुबां है तेरी
बांहो में आ के कानों में रस घोल दे
(हैप्पी चॉकलेट डे)
chocolate day wishes
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं की रोज याद करना
बस याद रखना उस वक्त
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे
Happy Chocolate Day 2023
Chocolate Day Hindi Shayari
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो!
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में
आज तो हमें अपने गले से लगाओ
(हैप्पी चॉकलेट डे)
मिठास भरी हुई हर ओर है
लगे हैं जैसे खूबसूरत शमा पुरजोर में है
ढ़ूढा तोह पाया आपकी ये मिठास
जो चॉकलेट की तरह छाई हर ओर है
(हैप्पी चॉकलेट डे 2023)
Chocolatet daye ki shubhakamanaen badhaee
chocolate day wishes
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खजान भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे प्यार मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है
Happy Chocolate Day 2023
जिन्दगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं
कुछ अपने कुछ बेगाने खास होते हैं
प्यार से सवर जाती है जिन्दगी
जब रिश्तों में चॉकलेट की तरह मिठास होती है
(हैप्पी चॉकलेट डे)
chocolate day wishes
जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं
पूछते हैं हमको की आपको क्या पसंद है
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं
Happy Chocolate Day 2023
Happy Chocolate Day
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक
तुम उसमें ड्राईफ्रूट्स का तड़का
(हैप्पी चॉकलेट डे 2023)
तेरे सिवा कोई अच्छा नहीं लगता
तू मेरी बचपन की फेवरेट चॉकलेट जैसी है
तुम्हारे सिवा मैं किसी को चॉकलेट भी ना दूं
दिल तो बहुत दूर की बात है
(हैप्पी चॉकलेट डे 2023)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited