Chocolate Day wishes for Love: पत्नी, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड को हैप्पी चॉकलेट डे कहने के लिए भेजें ये लव मैसेज, शायरी, कोट्स, फोटोज

Happy Chocolate Day wishes for Love: प्यार के सप्ताह की शुरुआत रोज डे के साथ ही हो गई है। कल दुनियाभर में प्रपोज डे की धूम देखने को मिली थी। और अब प्रपोज डे के अगले दिन यानी आज चॉकलेट डे मनाया जा रहा है। ऐसे में इस दिन को खास बनाने के लिए आप ये मैसेज, शायरी, कोट्स, विशेज, फोटोज भेज सकते हैं।

chocolate day wishes for Love

chocolate day wishes for Love

Happy Chocolate Day wishes for Love: प्यार का महीना शुरू होते ही कपल्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिलता है। ऐसे में वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और कपल्स हर दिन को खास और यादगार बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे सेलिब्रेट किया गया वहीं उसके बाद प्रपोज डे सेलिब्रेट किया। प्रपोज डे के अगले दिन यानी आज 9 फरवरी 2024 चॉकलेट डे (Chocolate Day 2024) सेलिब्रेट किया जाएगा। इसे लेकर कपल्स काफी एक्साइटेड हैं। इस दिन कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट देकर प्यार का इजहार करते हैं। वहीं वो लोग भी चॉकलेट डे सेलिब्रेट कर सकते हैं जो किसी खास के साथ रिश्ते में आई कड़वाहट को खत्म करना चाहते हैं। इस खास मौके पर आप चॉकलेट के साथ ये प्यार भरे मैसेज, कोट्स, शायरी, विशेज, फोटोज, स्टेटस, स्टीकर्स भी शेयर कर सकते हैं। यहां देखें चॉकलेट डे विशेज, चॉकलेट डे कोट्स, चॉकलेट डे शायरी, चॉकलेट डे फोटोज, चॉकलेट डे स्टेटस, चॉकलेट डे स्टीकर्स, चॉकलेट डे ग्रीटिंग कार्ड्स।
तुम्हारे लिए बेस्च चॉकलेट खरीदनी थी,
कई दुकानों के चक्कर लगाए लेकिन ऐसी कोई चॉकलेट मिली ही नहीं,
जो तुम्हारी स्माइल की तरह मीठी हो।
हैप्पी चॉकलेट डे 2024
मीठा तो होना ही चाहिए,
मीठे सो ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए.
Happy Chocolate Day My Love
किसने कहा पगली तुझसे कि हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं,
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते हैं।
जिस अदा से तू हमें देखती है.
हैप्पी चॉकलेट डे 2024
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हाइयों में तेरा साथ चाहिए
खुशियों से भरे संसार में तेरा प्यार चाहिए
Happy Chocolate Day 2024
चॉकलेट फीकी लगती है
तेरी एक मुस्कान के आगे
पूरी दुनिया छोटी लगती है
एक तेरे आगोश के आगे!
Happy Chocolate Day !
हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने बिजी हो गए
पता ही नहीं चला चॉकलेट 50 की कब हो गए!
हैप्पी चॉकलेट डे!
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो!
हैप्पी चॉकलेट डे डियर!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    संबंधित खबरें
    Kojagiri Purnima 2024 Wishes Images in Marathi कोजागिरी पौर्णिमेच्या हार्दिक शुभेच्छा कान्हाच्या गडद रंगाच्या विखुरलेल्या छटा अफाट आहेतइन मैसेज कोट्स के जरिए सोशल मीडिया पर अपने मराठी दोस्तों को दें शरद पूर्णिमा की बधाई

    Kojagiri Purnima 2024 Wishes Images in Marathi: कोजागिरी पौर्णिमेच्या हार्दिक शुभेच्छा, कान्हाच्या गडद रंगाच्या विखुरलेल्या छटा अफाट आहेत...इन मैसेज, कोट्स के जरिए सोशल मीडिया पर अपने मराठी दोस्तों को दें शरद पूर्णिमा की बधाई

    करवा चौथ से पहले चेहरे के दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब कद्दू फेस मास्क से लौटेगा पुरा निखार

    करवा चौथ से पहले चेहरे के दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, कद्दू फेस मास्क से लौटेगा पुरा निखार

    Homemade Shampoo For Hair care अब नहीं खर्च करने होंगे रुपये घर पर झटपट तैयार करें केमिकल फ्री शैंपूजानें बनाने का सही तरीका

    Homemade Shampoo For Hair care: अब नहीं खर्च करने होंगे रुपये, घर पर झटपट तैयार करें केमिकल फ्री शैंपू,जानें बनाने का सही तरीका

    Sharad Purnima 2024 Wishes Images Hardik Shubhkamnaye आज मनाया जा रहा शरद पूर्णिमा का त्योहार अपनों को शुभकामनाएं देने के लिए भेजें ये कोट्स मैसेज फोटोज शायरी

    Sharad Purnima 2024 Wishes Images, Hardik Shubhkamnaye: आज मनाया जा रहा शरद पूर्णिमा का त्योहार... अपनों को शुभकामनाएं देने के लिए भेजें ये कोट्स, मैसेज, फोटोज, शायरी

    Easy Kheer Recipe शरद पूर्णिमा पर 15 मिनट में बनाएं रबड़ीदार चावल की खीर जानें आसान रेसिपी हिंदी में

    Easy Kheer Recipe: शरद पूर्णिमा पर 15 मिनट में बनाएं रबड़ीदार चावल की खीर, जानें आसान रेसिपी हिंदी में

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited