Happy Christmas 2023 Wishes Images, Messages: सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार...इन खास संदेशों के जरिए दें अपनों को क्रिसमस की बधाई
Happy Christmas Day, Merry Christmas 2023 Wishes, images, quotes, status, messages in Hindi: क्रिसमस की धूम हर तरफ देखने को मिल रही है। इस त्योहार को 25 दिसंबर यानी आज बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर आप अपनों को स्पेशल मैसेज के जरिए क्रिसमस की बधाई दे सकते हैं।

Happy Christmas Day, Merry Christmas 2023 Wishes, images, quotes, status, messages in Hindi: क्रिसमस (Merry Christmas 2023) का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस साल भी यह त्योहार (Merry Christmas 2023)बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। इस त्योहार को हफ्ते भर पहले से ही बाजारों में रौनक देखने को मिलने लगती है। क्रिसमस (Merry Christmas 2023) का त्योहार भगवान इशा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन भगवान इशा मसीह (Jesus) का जन्म हुआ था। यह त्योहार ईसाईयों का प्रमुख त्योहार है। इस दिन चर्च की रौनक अपने आप में देखते ही बनती है। इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को मैसेज भेजकर बधाईयां भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों को क्रिसमस (Merry Christmas 2023) की बधाईयां देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां देखें Merry Christmas विशेज, मैसेजेस, शायरी और कोट्स।
Christmas Wishes in Hindi
ठिठुरती सर्दियों में क्रिसमस के आनंद को महसूस करो
जिंदगी खूबसूरत है, इस सबक को आत्मसात करो
कितना आनंद देता है अपनों का साथ इस मौके पर
पल कोई भी खुशी का आज जाया ना करो।
Merry Christmas 2023
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाये आपके जीवन में खुशियों का त्यौहार,
इस आशा के साथ आओ भूल के सारे गम,
चलो क्रिसमस को हम सब करें Welcome
मेरी क्रिसमस
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
हैप्पी क्रिसमस 2023
दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है, दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है, दोस्तों से ही तो जिंदगानी है,
Merry Christmas
देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
उपहार में बहुत सारी खुशियां तुमको दे जायेगा।
हैप्पी क्रिसमस
ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
ईश्वर से क्या मांगू तुम्हारे लिए,हमेशा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!
क्रिसमस की बधाईयां
आपकी आंखों में सजे हो जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
इस क्रिसमस के मौके पर सच हो जाये सारे,
क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं।
हैप्पी क्रिसमस
क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है,
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
हैप्पी क्रिसमस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

Gold Chain Designs: सुहागरात पर बीवी के गले में ऐसे भारी चेन डालते हैं अमीर लोग, देखें गोल्ड चेन के 10 सबसे सुंदर डिजाइन

Sawan Vrat Recipe in Hindi: आटा-सूजी नहीं सावन में बनाएं सिंघाड़े का हलवा, देखें स्वादिष्ट हलवा कैसे बनाते हैं, रेसिपी इन हिंदी

Rangoli Designs Sawan 2025: सावन में ये यूनिक रंगोली बनाकर करें गौरी-शंकर की आराधना, देखें शिव नाम की लेटेस्ट रंगोली डिजाइन्स

Sawan Mehndi Design: गोरी हथेलियों में रचाएं सावन की प्यारी प्यारी मेहंदी, देखें मेहंदी के एकदम ही यूनिक डिजाइन, Mehndi Photo

Alia Bhatt Top Blouse Design: आलिया भट्ट जैसे ब्लाउज पहन गजब लगेंगी आंटियां भी.. रेखा लुक वाला लेटेस्ट ब्लाउज तो है सुपरहिट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited