Christmas Eve Wishes, Quotes: क्रिसमस ईव पर ही अपनों को भेजें ये ट्रेंडी विशेज, कोट्स.. देखें हैप्पी क्रिसमस की बधाई, मैसेज, फोटो
Happy Christmas Eve Wishes, Quotes (हैप्पी क्रिसमस की बधाई): क्रिसमस ईव के इस प्यारे से मौके पर अगर आप भी अपने अपनों को खास अंदाज में बधाई देना चाहते हैं। तो ये हैप्पी क्रिसमस ईव वाली क्यूट विशेज, कोट्स बेहतरीन हो सकती हैं। जिन्हें आप 12 बजते ही मैरी क्रिसमस की फोटो के साथ भेज सकते हैं।
Happy Christmas eve wishes, Quotes, Merry Christmas
Happy Christmas Eve Wishes, Quotes (हैप्पी क्रिसमस की बधाई): क्रिसमस की इस प्यारी की रात का जश्न जोरों शोरो से चारो ओर देखने को मिल रहा है। क्रिसमस ईव हर किसी के लिए ही बहुत खास होती है, दोस्त तो परिवार वालों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना तो एक दूसरे के साथ त्योहार पर बधाई बांटने का अपना अलग ही मजा होता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी सी क्रिसमस ईव को और खास बनाना चाहते हैं, तो अपने अपनों को ये विशेज, कोट्स भेज सकते हैं। जो क्रिसमस ईव को सभी के लिए बहुत खास बना देगी, देखें हिंदी में क्रिसमस 2024 की बधाई, विशेज, कोट्स, मैसेज इन हिंदी।
हैप्पी क्रिसमस की बधाई विशेज, Christmas Eve Wishes, Quotes in Hindi
1. हर एक के दिल में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन हो खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करें कुछ इस तरह वेलकम..
क्रिसमस ईव की शुभकामनाएं
2. आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छिपी हो जो भी अभिलाषाएं..
यह क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं..
Merry Christmas
Christmas Day Wishes: क्रिसमस स्टेटस
तस्वीर साभार : Times Now Digital
3. इस बार क्रिसमस खूब खुशियां लाएं,
भेदभाव सब के मिटाए और अपनों को अपनों से मिलाएं,
बुराई का नाश हो जाए, प्रभु यीशु सब के दिलों में बस जाए..
सभी को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं
क्रिसमस की बधाई
4. खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर सजी रहे इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
Christmas Quotes in Hindi
Happy christmas 2024 wishes in hindi
5. न कार्ड भेज रहा हूं,
न कोई फूल भेज रहा हूं..
क्रिसमस की इस सुहानी शाम में मैं सच्चे दिल से आपको,
बड़े दिन और नव वर्ष की हार्दिक बधाई भेज रहा हूं
क्रिसमस की शुभकामनाएं
6. क्रिसमस आए बनकर उजाला,
खुल जाए किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला..
यही दुआ करता है, आपका ये चाहने वाला
हैप्पी क्रिसमस 2024
Christmas Day Wishes 2024: क्रिसमस कोट्स
तस्वीर साभार : Times Now Digital
7. सांता का प्यार,
ईश्वर का दुलार..
क्रिसमस का त्योहार
संग लेकर आए खुशियों का भंडार,
हैप्पी क्रिसमस ईव 2024
8. लो आ गई मस्ती की बहार,
बोलो क्या चाहिए उपहार
सेंटा क्लॉज करेंगे सभी की इच्छा पूरी,
सबको मिलेगा ढेर सारा प्यार
Merry Christmas Wishes
Christmas Inspirational quotes in hindi
9. मुस्कान तेरे होठों से कहीं न जाए,
आंसू तेरी पलकों पर कभी न आएं..
पूरा हो तेरा हर ख्वाब,
जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी न आए..
मैरी क्रिसमस एंड हैप्पी न्यू ईयर
10. होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग।
Merry Christmas Inspirational Message!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited