Happy Daughter's Day 2024 Quotes, Hindi Wishes , Images: आज है नेशनल डॉटर्स डे, इन संदेश, शायरी, कोट्स और तस्वीरों से दें बेटी दिवस की शुभकामनाएं
Happy National Daughter's Day 2024 Wishes Quotes, images, Status, Photos, Daughter's Day Ki Hardik Shubhkamnaye: समाज को यह अहसास दिलाने के लिए कि बेटियां (World's Daughters Day 2024) कितनी अनमोल हैं, हर साल डॉटर्स डे या बेटी दिवस (International Daughters Day 2024) मनाया जाता है। इस मौके पर अगर आप भी अपनी बहू और बेटी को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो इन शायरी और संदेशों को भेज सकते हैं।
Happy National Daugपter's day 2024 Wishes, Quotes, images, Status, Messages, Photos
Happy National Daughter's Day 2024 Wishes Quotes, Images, Status, Messages, Photos: आज के समय में दुनियाभर की बेटियां लगभग सभी क्षेत्रों में अपनी कामयाबी का परचम फहरा रही हैं। बेटियों ने अपने दम पर दिखा जिया है कि वह किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं हैं। भारत जैसे पुरुष प्रधान देश नारी का सम्मान किया जाता है। यहां बेटी को पूजते हैं। खुशनसीब होते हैं वो मां-बाप जिनके घर बेटी का जन्म होता है। हालांकि, जब बेटी को समान अधिकार और आजादी देने की बात आती है, तो लोग भेदभाव करने लगते हैं। इस मानसिकता में बदलाव की जरूरत है। इसी उद्देश्य से हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को दुनियाभर में डॉटर्स डे मनाया जाता है। इस साल डॉटर्स डे आज 22 सितंबर को सेलिब्रेट किा जा रहा है। डॉटर्स डे का खास दिन दुनियाभर की बेटियों के लिए समर्पित है। डॉटर्स डे के मौके पर आप अपनी बहू बेटियों के साथ ही अपने घर और दफ्तर की महिलाओं को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां देखें हैप्पी डॉटर्स डे विशेज हिंदी में:
National Daughters Day 2023 Wishes, Messages, Photo | डॉटर्स डे की विशेज, मैसेजेस, शायरी
बेटी हो या बहू अपनी मुस्कान से,
घर में उजाला कर देती है,
सारे गमों को अपने दामन में समेट कर
खुशियों से वो आंगन भर देती है।
Happy Daughter's Day 2024
ख़ुश्बू बिखेरती फूल है बेटी
इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी
सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी
हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी।
Happy Daughter's Day 2024
डॉटर्स डे शायरी (Daughters Day Shayari 2024)
देवी का स्वरूप
देवो का अभिमान हैं बेटियां
घर को जो रोशन करें
वो चिराग होती हैं बेटियां
मां की छाव, पिता का गुरूर होती हैं बेटियां
हैप्पी डॉटर्स डे
Happy Daughters Day 2024 wishes in Hindi
खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रौशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां।
Happy Daughter's Day 2024
सपनों को सच कर दे, तेरा हौसला अमर,
तेरे बिना अधूरी है ये ज़िंदगी का सफर।
तेरी मुस्कान से रोशन है मेरा हर दिन,
बेटी, तू है मेरी जज़्बातों का जादूगर।
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
Happy Daughter's Day 2024
देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी
देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी
खुशनसीब हैं वो जिनके आंगन में है बेटी
जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी।
Happy Daughter's Day 2024
Happy Daughter's Day 2024 Wishes Shayari
तुमने हमारे जीवन में बरकत बरसाई
घर-आंगन में खुशियां महकाई
गूंजी फूल से बचपन की किलकारी
खुश रहे सदा हमारी बिटिया रानी
Happy Daughter's Day
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
Happy Daughter's Day 2024
बेटियों के पास भी पंख होते हैं
कभी उनके अरमान देखें,
एक मौका और थोड़ा सा हौसला दो
फिर उसकी ऊंची उड़ान देखों।
Happy Daughter's Day 2024
बेटी हो या बहू अपनी मुस्कान से,
घर में उजाला कर देती है,
सारे गमों को अपने दामन में समेट कर
खुशियों से वो आंगन भर देती है।
Happy Daughter's Day 2024
Daughters Day Wishes Images in Hindi
खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रौशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां।
Happy Daughter's Day 2024
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
Happy Daughter's Day 2024
दुनियाभर में डॉटर्स डे को अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट किया जाता है। लोग बेटियों को खास उपहार और शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्त, परिवार या सहकर्मी को डॉटर्स डे की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप इन संदेशों से अपनों को डॉटर्स डे विश कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Suneet Singh author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited