Happy Dev Uthani Ekadashi 2022: उठो देव हमारे..., अपने दोस्तों और रिश्तेदारों भेजें देवोत्थान एकादशी की ये शुभकामनाएं
Happy Dev Uthani Ekadashi 2022: हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी का बहुत महत्व है। इस शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं। आप भी अपने मित्रों को यहां दिए गए संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Dev Uthani Ekadashi 2022: हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी का बहुत महत्व है। इसे देवोत्थान एकादशी, देवउठनी या प्रबोधिनी एकादशी कहा जाता है। देवउठनी एकादशी हर साल कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनायी जाती है। जब भगवान विष्णु शयन कक्ष में चले जाते हैं तो चार मास तक विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु क्षीरसागर में चार माह की गहरी नींद के बाद जगते हैं। उनके उठने के बाद हिंदू धर्म में सभी शुभ मांगलिक कार्य शुरू हो जाता है। इस शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं।
Dev Uthani Ekadashi ke Subhkamna Sandesh
संबंधित खबरें
हर घर के आंगन में तुलसी
तुलसी बड़ी महान है
जिस घर में ये तुलसी रहती
वो घर स्वर्ग सामान है
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
गन्ने के मंडप सजाएंगे हम
विष्णु-तुलसी का विवाह रचाएंगे हम
आप भी होना खुशियों में शामिल
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं
उठो देव हमारे,उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख के सहारे
उन्हें खुशियों से नवाजें
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
जल्दी ले के आओ पिया डोली
देवउठनी एकादशी 2022 की शुभकामनाएं
Happy Dev Uthani Ekadashi 2022
आपके घर भी मंगल गीत गाए जाएं
इस देवउठनी एकदादशी में आपके घर सुख - समृद्धि
और खुशियां हज़ार आएं
हैप्पी देवउठनी एकादशी 2022
Happy Dev Uthani Ekadashi 2022
देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।।
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
सबसे सुंदर वो नजारा होगा
दीवार पे दीयों का माला होगा
हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी और
आपके लिए पहला विश हमारा होगा
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं
उठो देव हमारे,उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख के सहारे
उन्हें खुशियों से नवाजें
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited