Happy Dev Uthani Ekadashi Images: देवउठनी एकादशी की फोटो, इन तस्‍वीरों के साथ दें देव उठने की बधाई, जल्‍द बजेंगी घरों में शहनाई

Happy Dev Uthani Ekadashi Wishes Images: आज देवउठनी एकादशी का त्योहार मनाया जा रहा है। देवों के उठने के साथ ही अब से शादी और शुभ कार्यों के मुहूर्त खुल जाएंगे। इस खास मौके पर यहां देखें देवउठनी एकादशी के शुभकामना संदेश, देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं और देवउठनी एकादशी की फोटो, इमेज, मेसेज आद‍ि।

Happy Dev Uthani Ekadashi Images

Happy Dev Uthani Ekadashi Images: देवउठनी एकादशी 2024 या देवोत्थान 12 नवंबर यानी आज मनाया जा रहा है। यह त्योहार हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि मनाया जाता है। देवउठनी एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। ऐसी मान्या है कि इसी दिन भगवान विष्णु 4 महीने की नींद पूरी करके जागते हैं और इसी दिन से सारे मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं। देवउठनी एकादशी के मौके पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को देवउठनी एकादशी की बधाई देना चाहते हैं तो ये विशेज, मैसेज, कोट्स, फोटोज शेयर कर सकते हैं।

Happy Dev Uthani Ekadashi Images, Poster, Wallpaper

1. देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर

भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।।

End Of Feed