Happy Dhanteras 2022 Shayari, Wishes Images: इन खूबसूरत और शानदार शायरियों से भेजें धनतेरस की मुबारकबाद

Happy Dhanteras 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: धनतेरस के मौके पर आप इन तस्वीरों और संदेशों के जरिए बधाई दे सकते हैं। धनतेरस को दीपावली से पहले मनाया जाता है ।

Happy Dhanteras 2022 Shayari, Wishes Images: इन खूबसूरत और शानदार शायरियों से भेजें धनतेरस की मुबारकबाद

Happy Dhanteras 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: दिवाली का पर्व इस वर्ष 24 अक्टूबर को है और धनतेरस आज यानी 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा। धनतेरस दीपावली से पहले मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता के मुताबिक इस दिन खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन लोग खरीदारी करते है। इस मौके पर आप शायरी के जरिए भी शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। इन संदेशों को लेग भेजने के अलावा वॉलपेपर बनाना और स्टेटस लगाना भी पसंद करते है।

धनतेरस की शायरी (Happy Dhanteras)

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो

पूरा आपका हर एक अरमान हो

माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर

इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों

आपके घर में धन की बरसात हो

लक्ष्मी क वास हो

संकटों का नाश हो

शान्ति का वास हो

हैप्पी धनतेरस

प्रगति पर आपका कारोबार हो,

घर में सुख शांति का विस्तार हो,

हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,

धनतेरस का त्योहार हो

धनतेरस की शुभकामनाएं

सोने का रथ, चांदी की पालकी

बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी

देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो

माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो

हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो

और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरश

धनतेरस का ये शुभ दिन आया

सबके लिए नई खुशियाँ लाया

लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में

और आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया

आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की

खुशियों की न रहे कोई कमी

मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को

मुबारक हो धनतेरस

दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास

पटाखों की बौछार, धन की बरसात

हर पल हर दिन आपके लिए लाये धनतेरस का त्योहार

शुभ धनतेरस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited