Happy Dhanteras 2024 Wishes WhatsApp Video Status: धनतेरस के पावन पर्व पर अपनों के व्हाट्सएप से भेजें ऐसे गजब के शुभकामना संदेश, यहां से डाउनलोड करें धनतेरस इमेज, पोस्टर

Happy Dhanteras 2024 Wishes Whatsapp Video Status Download and Share in Hindi: आज धनतेरस का पर्व है। आज से ही दिवाली की शुरुआत मानी जाती है और भाई दूज के साथ इसका समापन होता है। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में इस खास त्योहार की अपनों को बधाई देने के लिए भेजें ये WhatsApp वीडियो स्टेटस, कोट्स, मैसेज, फोटोज।

Dhanteras WhatsApp Video Status

Dhanteras WhatsApp Video Status

Happy Dhanteras 2024 Wishes WhatsApp Video Status Download in Hindi: आज धनतेरस या धनत्रयोदशी है। सनातन धर्म के इस पवित्र पर्व पर पूरे देश में उल्लास देखा जा रहा है। चारों और रोशनी ही रोशनी नजर आ रही है।धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल धनतेरस का त्योहार आज 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और धन्वंतरि की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। साथ ही इस दिन सोना-चांदी खरीदना भी बेहद शुभ होता है। धनतेरस का त्योहार दिवाली से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है। धनतेरस के खास मौके पर लोग अपनों को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को धनतेरस की बधाई देना चाहते हैं तो Whatsapp पर ये विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज भेज सकते हैं।

Happy Dhanteras 2024 Wishes Shayari in Hindi

Dhanteras WhatsApp Video Status

1. आपके घर में धन की बरसात हो

शान्ति का वास हो

संकटों का नाश हो

लक्ष्मी का वास हो !

हैप्पी धनतेरस 2024!

2. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो

पूरा आपका हर एक अरमान हो

मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर

इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों !

Happy Dhanteras 2024 !

3. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार

ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार !

Happy Dhanteras 2024 !

Dhanteras WhatsApp Wishes in Hindi

4. दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो

हीरे मोती सा आपका ताज हो

मिटे दूरियां, सब आपके पास हो

ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो !

धनतेरस की शुभकामनाएं !

5. दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो

हीरे मोती सा आपका ताज हो

मिटे दूरियां, सब आपके पास हो

ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो !

धनतेरस की शुभकामनाएं

6. धन की ज्योति का प्रकाश

पुलकित हो धरती, जगमग आकाश

आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास

धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस !

Happy Dhanteras 2024 !

7. श्री कुबेर मंत्र:

ॐ श्रीं ह्रीं दरिद्र विनाशनि धनधान्य समृद्धि देहि,

देहि कुबरे शंख विध्ये नमः

Happy Dhanteras 2024 !

8. धनतेरस का प्यारा त्योहार

जीवन में आपके लाए खुशियां अपार

माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार

सभी मनोकामनाएं हो आपकी स्वीकार

धनतेरस की हार्दिक बधाई !

9. धनतेरस का ये शुभ दिन आया,

सबके लिए नई खुशियां लाया,

लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,

और आपके परिवार पर सदा रहे

खुशियों की छाया!

धनतेरस की हार्दिक बधाई !

10. सोने का रथ और चांदी की पालकी पर बैठकर

लक्ष्मी मां है आई देने आपको धनतेरस की बधाई !

Happy Dhanteras 2024 !

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited