Happy Diwali 2022 Wishes Images, Messages: इन तस्वीरों, कोट्स, मैसेज के जरिए अपनों को दें दिवाली की बधाई, भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

Happy Diwali (Deepavali) 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: दिवाली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। महालक्ष्मी पूजन के दिन आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों को इन फोटोज, कोट्स और मैसेज के जरिए बधाई संदेश दे सकते हैं। इसके अलावा आप इन्हें अपना स्टेट्स भी लगा सकते हैं।

Diwali Wishes

Diwali Wishes

Happy Diwali 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: आज दिवाली का पावन पर्व है। मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्री राम 14 दिन का वनवास पूरा करके और लंकापति रावण का वध करने के बाद अयोध्या वापस लौटे थे। हिंदू धर्म के अलावा सिख धर्म और जैन धर्म के लिए भी दिवाली का विशेष महत्व होता है। इस दिन आप अपने करीबियों और रिश्तेदारों को कुछ खास मैसेज के जरिए बधाई संदेश दे सकते हैं।

दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06:54 से 08:16 तक है। वहीं, प्रदोष काल शाम 05:43 से 08:16 तक है। इसके अलावा वृषभ काल शाम 06:54 से 08:50:43 तक है। दिवाली महानिशीथ काल पूजा मुहूर्त रात 11:40 से रात 12:31 तक है। अगले दिन सूर्य ग्रहण भी है। प्रदोष काल में माता लक्ष्मी, विघ्नहर्ता भगवान गणेश और माता सरस्वती की पूजा होती है। इस दिन माता लक्ष्मी धरती पर विचरण करने आती हैं। इसी कारण घरों की इस दौरान साफ-सफाई की जाती है।

अमिताभ बच्चन से लेकर जाह्नवी कपूर तक ने Diwali पर फैंस को दी बधाई

Happy Diwali Wishes 2022

याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना

कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना

हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतजार

आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना

इस दीपावली जलाने हजारों दीए

खूब करना उजाला खुशी के लिए

एक कोने में एक दिन जलाना जरूर

जो जले हमारी दोस्ती के लिए।

हैप्पी दिवाली 2022

हर घर, हर दर, बाहर, भीतर,

नीचे ऊपर, हर जगह सुघर,

कैसी उजियाली है पग-पग?

जगमग जगमग जगमग जगमग!

छज्जों में, छत में, आले में,

तुलसी के नन्हें थाले में,

यह कौन रहा है दृग को ठग?

जगमग जगमग जगमग जगमग!

पर्वत में, नदियों, नहरों में,

प्यारी प्यारी सी लहरों में,

तैरते दीप कैसे भग-भग!

जगमग जगमग जगमग जगमग!

वक्त को जिसने नहीं समझा उसे मिटना पड़ा है

बच गया तलवार से तो फूल से कटना पड़ा है

क्यों न कितनी ही बड़ी हो, क्यों न कितनी ही कठिन हो

हर नदी की राह से चट्टान को हटना पड़ा है।

उस सुबह से सन्धि कर लो

हर किरन की मांग भर लो

है जगा इंसान तो मौसम बदलकर ही रहेगा

जल गया है दीप तो अंधियार ढल कर ही रहेगा

(गोपालदास नीरज)

आशीर्वाद मिले बड़ों से,

सहयोग मिले अपनों से,

खुशियां मिले जग से,

दौलत मिले रब से,

यही दुआ हमारी दिली से।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited