Happy Diwali 2022 Hindi Wishes: गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है.. दिवाली पर अपनों को शानदार अंदाज में दें हैप्पी दिवाली की बधाई
Happy Diwali 2022 Wishes Images, Quotes, shayari Deepavali Shubhkamnaye Sandesh: मां लक्ष्मी की पूजा कर दिवाली का विधान पूरा किया जाता है। दिवाली का त्योहार हर किसी के लिए बहुत खास होता है, इस साल दिवाली 12 नवंबर यानी आज मनाई जा रही है, ऐसे में रोशनी के त्योहार की रंगत में चार चांद लगाने के लिए ये हैप्पी दिवाली की शानदार शायरियां, कोट्स, विशेज बेस्ट हो सकती है।
Happy diwali 2022 wishes images, quotes, status, messages, sms in hindi
Happy Diwali 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: दिवाली का त्योहार अपने साथ खूब सारी खुशियां और रौनक लेकर आता है। ऐसे में परिवार संग प्यारा सा समय बिताना, दोस्तों रिश्तेदारों के साथ पटाखे फोड़, खूब हंसना-मुस्कुराना एकदम ही जबरदस्त होता है। बेशक ही दिवाली के त्योहार का मजा सबके साथ दुगना हो जाता है, ऐसे में त्योहार की रंगत में चार चांद लगाने के लिए ये हैप्पी दिवाली के संदेश गजब हैं। देखें फोन पर दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजने के लिए शानदार शायरियां, विशेज, कोट्स, मेसेज।
Happy Diwali wishes
Happy Diwali wishes, Shayari in Hindi
1. दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !
Happy Diwali !
Happy Diwali wishes
2. आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से,
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में,
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई,
हर एक घर में चमक की मस्ती छाई !
3. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
Wish you a Happy Diwali!
तस्वीर साभार : iStock
4. दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार !
Happy Diwali !
5. सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं !
Happy Diwali 2023 !
Diwali wishes
6. घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाए दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली 2023।
Diwali 2023 Wishes
7. लक्ष्मी जी के आंगन में है,
सबने दीपों की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई।
Happy Diwali!!
बेशक ही दिवाली 2023 के त्योहार पर आप भी इन मैसेज के जरिए इस शुभ त्योहार पर अपने अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited