Happy Diwali 2022 Hindi Wishes: दिवाली की बधाई के साथ भेजें ये मैसेज, इन तस्वीरों के जरिए कहें- 'हैप्पी दिवाली'

Happy Diwali 2022 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: देशभर में दिवाली की धूम है। आज यानी 24 अक्टूबर 2022 को महालक्ष्मी पूजन होगा। वहीं, सूर्य ग्रहण के कारण इस साल गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर और भैया दूज 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दिवाली पर कुछ खास मैसेज भेजकर दिवाली की बधाई दे सकते हैं।

Diwali Wishes 2022

Diwali wishes

Happy Diwali 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: देशभर में दिवाली का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। 22 अक्टूबर को धनतेरस के साथ शुरू हुआ ये त्योहार 27 अक्टूबर को भैया दूज तक चलेगा। 24 अक्टूबर को महालक्ष्मी पूजन होगा। दिवाली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पर्व होता है। इसके अलावा जैन और सिख धर्म में भी इस त्योहार का विशेष महत्व होता है। दीपावली के दिन आप करीबियों को खास अंदाज में बधाई दे सकते हैं। इसके साथ ही आप कुछ खास तस्वीरें भी भेज सकते हैं।

दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन माता लक्ष्मी पृथ्वी में विचरण करती है। मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए लोग घरों की काफी वक्त पहले से ही साफ सफाई करते हैं। इसके अलावा कई अलग-अलग तरीके की रंगोली बनाते हैं। माता लक्ष्मी के साथ-साथ गणेशजी की पूजा की जाती है। इस दिन आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को वॉट्सऐप या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन मैसेज के जरिए बधाई दे सकते हैं।

अमिताभ बच्चन से लेकर जाह्नवी कपूर तक ने Diwali पर फैंस को दी बधाई

Happy Diwali SMS status

आपके घर में धन की बरसात हो

लक्ष्मी का वास हो

संकटो का नाश हो

हैप्पी दिवाली 2021

दीप से दीप जले तो हो दीपावली

उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली

बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत

दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली

शुभ दीवाली ,हैप्पी दिवाली।

सोने का रथ, चांदी की पालकी

बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी

देने आपके परिवार को दिवाली की बधाई।

दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे

गिले शिकवे सारे मन से निकलते रहे

सारे विश्व में सुख-शांति की प्रभात ले आये

ये दीपों का त्योहार खुशी की सौगात ले आये

हैप्पी दिवाली 2022

सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई।

प्रेम मोहब्बत से रहना सब,

क्योंकि धन के रूप में बरसता है रब

रोशनी के पर्व दिवाली की हार्दिक बधाई।

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना

जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना

दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना

ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना

दिवाली की शुभकामनाएं।

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना

जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना

दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना

ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना

दिवाली की शुभकामनाएं

जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना

अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।

"गोपालदास नीरज"

याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना

कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना

हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार

आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में जानिए आखिर क्या था उस किताब में

1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में

Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited