Happy Diwali 2023 Wishes Images, Messages: हर घर में हो उजाला...दिवाली पर अपनों को इन खास संदेश से दें बधाई
Happy Diwali (Deepavali) 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए अपनों को भेजें ये शानदार संदेश। आपका रिश्ता और भी ज्यादा हो जाएगा मजबूत।
Happy Diwali
Happy Diwali 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos (दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में): दिवाली का त्योहार देशभर में बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 12 नवंबर 2023 यानी आज मनाया जा रहा है। हिंदू-धर्म में दिवाली का त्योहार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। ये पर्व सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस दिन लोग गणेश-लक्ष्मी की पूजा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। दिवाली को खास बनाने के लिए बधाईयां भी बेहद जरूरी है। ऐसे में लोग एक दूसरे को दिवाली की शुभकामानएं देते हैं (Happy Diwali Status)। अगर आ भी अपनों दो दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये संदेश भेज सकते हैं (Diwali Ki Shubhkamnae)। यहां देखें दिवाली की शुभकामना संदेश, मैसेज, कोट्स, शायरी।
Happy Diwali wishes in Hindi (दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में)हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली
शुभ दिवाली!
Happy Diwali 2023
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!
आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
Happy Diwali
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली!
Shubh Diwali
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
ख़ुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,
कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।
ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा,
जिससे आपका जीवन में Glow हो।
Happy Deepawali
आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
और पटाखों सी हंसी हो।
आशाओं के दीपों से
रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
हैप्पी दीवाली!
Happy Diwali Wishes
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!
शुभ दीपावली !
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना!
शुभ दीपावली!
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali Images
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
अपने कभी खुलकर वार नहीं करते;
हम वो किंग हैं
जो आपको हैप्पी दिवाली कहने के लिए
दिवाली के दिन का इंतज़ार नहीं करते।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited