Happy Dhanteras Poems in Hindi: दिवाली पर कुमार विश्वास की कविताएं, रोशनी के त्योहार पर क्या लिखते हैं कविराज

Kumar Vishwas Poems on Diwali 2023: दिवाली का त्योहार हर किसी के लिए बेहद खास होता है, इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जानी है। दिवाली पर दीप जलाने के साथ साथ एक दूसरे को बधाई संदेश देने का भी बहुत खास महत्व होता है। दिवाली की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए देखें कविराज कुमार विश्वास की कलम से निकली दिवाली की शानदार कविताएं।

Happy diwali poems in hindi, dr kumar vishwas hindi ki kavita, diwali 2023

Happy diwali poems in hindi dr kumar vishwas hindi ki kavita diwali 2023 kumar vishwas ki kavita

Dr Kumar Vishwas Poems on Diwali: दिवाली की धूम चारों ओर जोरों पर है, पटाखों के साथ दिवाली पर परिवार मिलन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार होता है। बता दें कि इस साल दिवाली 12 नवंबर रविवार के दिन पड़ रही है। दिवाली के इस खास मौके को अपने परिवार और दोस्तों के लिए और यादगार व खास बनाना चाहते हैं। तो डॉक्टर कुमार विश्वास की ये कविताएं बेशक ही आपके मन में त्योहार का जज्बा बढ़ा देंगी। हिंदी में यहां देखें कविराज कुमार विश्वास की दिवाली स्पेशल कविताएं, जिन्हें आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के फोन पर भेज उन्हें दीपावली के अनेक रंगों से अवगत करवा सकते हैं।

Kumar Vishwas hindi Poem

1. हमें अदाएं दिवाली की जोर भाती हैं,

गुलाबी बर्फियों के मुंह चमकते-फिरते हैं..

जलेबियों के भी पहिए ढुलकते फिरते है,

हर एक दांत से पेड़े अटकते फिरते हैं,

इमरती उछले है लड्डू ढुलकते फिरते हैं

मिठाइयों से भरी थाल इक्क्ठे है

तो उन पर क्या ही खरीदारों के झपट्टे है

जो बाहूशाही भी तकिया लगाए बैठे हैं,

तो लौंज खजले यही मसनद लगाते बैठे हैं

इलायची दाने भी मोती लगाए बैठे हैं,

तिल अपनी रेबड़ी में ही समाएं बैठे हैं..

अटारी, छज्जे दरो बाम पर बहाली है

दीवाल एक नहीं लीपने से खाली है

जिधर को देखों ऊधर रौशनी उजाली है

गरज मैं क्या कहूं ईट-ईट पर दिवाली है..

बताशे हंसते हैं और खीलें खिलखिलाती हैं,

हमें अदाएं दिवाली की जोर भाती है

जो गुलाबरू है सो हैं उनके हाथ में छड़ियां

निगाहें आशिकों की हार हो गले पड़ियां

झमक झमक की दिखावट से अंखड़ियां लड़ियां

इधर चिराग उधर छूटती हैं फुलझड़ियां

Happy Diwali 2023 poem in Hindi

2. आँख की छत पे टहलते रहे काले साए

कोई पलकों में उजाले नहीं भरने आया

कितनी दीवाली गयीं, कितने दशहरे बीते

इन मुंडेरों पे कोई दीप न धरने आया...!!!"

इस दीपावली पर आस-पास की कोई मुंडेर बिना दीये के न रह जाए, देखिएगा!

शुभ दीपावली

Good Morning Happy Dhanteras 2023

3. घर को दीपक मिले, आकाश को महताब मिले..

इस दिवाली पर इन आंखों को, तेरा ख्वाब मिले।।

हैप्पी दिवाली पर बेशक ही आपको कुमार विश्वास की दिवाली स्पेशल कविताएं खूब पसंद आएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
    संबंधित खबरें
    1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में जानिए आखिर क्या था उस किताब में

    1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में

    Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

    Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

    Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

    Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

    Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

    Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

    हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

    हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited