Happy Diwali Wishes, Quotes, Images in Hindi: दिवाली के जगमागते दिन पर अपनों को भेजे ये शुभकामना संदेश.. देखें हैप्पी दिवाली कोट्स, फोटो डाउनलोड, विशेज, शायरी
Happy Diwali Wishes in Hindi, Quotes, Msg, Quotes, Status, Shubh Deepavali ki Images: हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल दो दिन दिवाली मनाई जाएगी। तो ऐसे में दिवाली के इस बहुत ही सुहाने दिन को अगर आप भी अपने परिवार और रिश्तेदारों के लिए और खास बनाना चाहते हैं। तो दिवाली के खास दिन उन्हें फोन पर ये हैप्पी दिवाली विशेज, इमेज, शायरी भेजना तो बनता है।
Good Morning Happy Diwali Images, Wishes in Hindi
Happy Diwali Wishes in Hindi, Quotes, Msg, Photo, Status, Shubh Deepavali Images हैप्पी दिवाली कोट्स, इमेज, विशेज इन हिंदी): दिवाली की सुबह सजा दो घर खुशियों वाला.. रौशनी का त्यौहार दीपावली आज सनातनियों द्वारा बहुत ही जोश और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दीपावली के पावन अवसर पर मां लक्ष्मी के पूजन के साथ साथ घर परिवार वाले सब एक साथ आकर त्यौहार की खुशियां और बधाइयां बांटते हैं। बता दें कि हिंदू पंचांग तिथि अनुसार दिवाली 31 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक मनाई जाएगी। ऐसे में अगर आप भी दिवाली की इस शानदार दिन को अपने और अपने परिवार वालों के लिए खास बनाना चाहते हैं। तो सबको सबसे पहले भेज दें दिवाली की विशेज, इमेज और हार्दिक शुभकामना संदेश.. जिन्हें पढ़ उनका दिन एकदम सुख, शांति और समृद्धि के साथ भर जाएगा। ऐसे में यहां हम आपके लिए दिवाली 2024 विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज, वीडियोज, स्टेटस लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों व करीबियों को भेज आप दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Diwali Wishes
1. सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
हैप्पी दिवाली 2024
2. आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली
शुभ दिवाली!
Diwali 2024 Quotes, Images in Hindi
3. आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
और पटाखों सी हंसी हो।
आशाओं के दीपों से
रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..
4. धरती दीपों से रौशन हो जाए,
हर घर आंगन में खुशहाली हो..
हंसी खुशी से बीते ये जीवन,
सबकी मंगलमय दिवाली हो..
सुप्रभात और हैप्पी दिवाली 2024
Diwali ki Hardik Shukamnaye Message
5. हम आपको आप हमें याद आते
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !
6. चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
Happy Diwali Wishes 2024
Diwali ki Funny Shayari
7. दीपावली के दिन सबसे गुज़ारिश है कि..
किसी भी प्रकार की मिठाई का चित्र न भेजें..
मोबाइल में चीटियां घुस जाती हैं..
इसके बदले आप सीधा बधाई संदेश और मिठाई का डिब्बा घर भिजवा सकते हैं।
हैप्पी दिवाली फनी शायरी
8. दिवाली आती है,
और चली जाती है..
मगर रह जाती है तो बस सोनपापड़ी
Happy Diwali Wishes for Love
9. मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
10. दिवाली की इस सुहानी सुबह पर,
बना रहे तेरा मेरा साथ..
Happy Diwali My Love
11. खुशियां ढेरों लाई दिवाली
घर आंगन में खुशियां महके
प्यार, स्नेह की रंगोली छाई
दीप पर्व की हार्दिक बधाई और मंगलकामना
12. दिवाली के दिन..
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली गुड मॉर्निंग
दिवाली के दिन पर आप भी अपने दोस्तों रिश्तेदारों को ये खास मैसेज, विशेज, कोट्स और फोटोज भेजकर त्यौहार की खुशियों में चार चांद लगा सकते हैं। जरूर ही दिवाली 2024 पर शेयर करें हैप्पी दिवाली फोटो, इमेज, शायरी और कोट्स, जिन्हें पढ़ सबके चेहरे खिल जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Merry Christmas Wishes Images 2024, Quotes Live: चर्च और घरों में खुशियां मनाने की हो गई तैयारी, क्रिसमस पर फ्रेंड्स को भेजें ये 100+ शुभकामना संदेश, शायरी, GIF और Photos, दिल से कहें मेरी क्रिसमस 2024 तो सांता लेकर आएंगे खुशियां
Christmas Eve Wishes, Quotes: क्रिसमस ईव पर ही अपनों को भेजें ये ट्रेंडी विशेज, कोट्स.. देखें हैप्पी क्रिसमस की बधाई, मैसेज, फोटो
Christmas 2024 Mehndi Designs: क्रिसमस पर रचाएं ऐसी क्यूट सांता वाली मेहंदी, देखें क्रिसमस की मेहंदी के खास डिजाइन्स
पार्टी से पहले चाहिए पार्लर जैसा निखार, तो चेहरे पर करें इस भूरी चीज का इस्तेमाल, इंस्टेंट ग्लो देख कलीग का होगा बुरा हाल
Good Governance Day 2024 Wishes: अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती कल, सुशासन दिवस पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited