Diwali Wishes in Hindi: दीप जलाके दिवाली मैं मनाउंगी.. हैप्पी दिवाली, खास अंदाज में अपनों को दें दीपावली की बधाई, देखें दिवाली 2024 विशेस, कोट्स, मैसेज और इमेज
Diwali Wishes, Quotes, Shayari in Hindi (दिवाली 2024 विशेस, शायरी, कोट्स): दिवाली का त्योहार आ गया है, ऐसे में अपनों के साथ त्योहार की खुशियां बांटने का मन है तो ये हैप्पी दिवाली की खास विशेस, कोट्स, शायरी, मैसेज भेज त्योहार के रंगों में चार चांद लगा सकते हैं। देखें हैप्पी दिवाली 2024 शुभकामना संदेश।
Diwali Wishes in Hindi
Diwali Wishes in Hindi (दिवाली 2024 विशेस, शायरी, कोट्स): दिवाली के त्योहार की धूम चारों ओर जोरों पर है, दीपोत्सव के दीयो से घर जगमगा उठे हैं। तो स्वादिष्ट पकवानों की महक भी चारों ओर फैल गई है, तो दूर दूर से घर परिवार के लोग त्योहार पर एक हो गए हैं। बेशक ही दिवाली हैप्पी तभी होती है, जब उसे परिवार तो दोस्तों के साथ मिलकर मनाया जाए। अब अगर आप भी दिवाली के जश्न में चार चांद लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए दिवाली के ये शुभकामना संदेश बेस्ट हो सकते हैं। जिन्हें आप अपने यार-दोस्तों तो रिश्तेदारों को भेज त्योहार की खुशियां संग मना सकते हैं। वहीं अगर आप परिवार से दूर हैं तो भी ये मैसेज, विशेस आपको उनके करीब होने का एहसास दिलाएंगी। देखें हैप्पी दिवाली 2024 कोट्स, विशेज, कार्ड्स, मैसेज, शायरी इन हिंदी, दिवाली व्हाट्सएप स्टेटस, रील ऑन दिवाली।
Happy Diwali 2024 Wishes In Hindi
1. हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दिवाली मनाना।
हैप्पी दिवाली 2024
2. मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
शुभ दिवाली
Diwali Shayari in Hindi
3. सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी आपके चेहरे पर लाली हो,
हंसते रहें आप और आसपास खुशहाली ही खुशहाली हो
Happy Diwali Shayari
4. दिवाली आए तो दीप जलाएं,
धूम धड़ाका,
छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़िया सबको भाए
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Diwali Ki Hardik Shubkamnaye
5. नव दीप जले,
नव फूल खिलें,
नित नई बहार मिले,
दिवाली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।
Diwali Quotes in Hindi
6. रंगोली और दीयों से सजे घरों में,
भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,
और आपके जीवन में सुख,
समृद्धि और खुशहाली की बहार आए।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
Diwali Whatsapp Status
7. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी दिवाली जी!
8. दीपक की रौशनी,
पटाखों की आवाज सूरज की किरणे,
खुशियों की बोछार चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार हैप्पी हो आपका दिवाली का त्योहार।
Diwali 10+ Messages in Hindi
9. लक्ष्मी जी के आंगन में है,
सबने दीपों की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई।
10. प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई,
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई।
शुभ दीपावली।।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images
Jaan Nisar Akhtar Shayari: उम्र-भर क़त्ल हुआ हूं मैं तुम्हारी ख़ातिर.., पढ़ें जां निसार अख्तर के 21 चुनिंदा शेर
Sakat Chauth 2025 Mehndi Design: सकट चौथ व्रत पर आपके गोरे-गोरे हाथों पर खूब जचेगी ऐसी सुंदर मेहंदी, देखें गणेश जी की मेहंदी, Full Front, Back Hand Mehndi Designs Photos
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited