Happy Ambedkar Jayanti 2023 Wishes Images, Quotes: बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर इन कोट्स, मैसेजेस, फोटोज के जरिए दें शुभकामनाएं
Happy BR Ambedkar Jayanti 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मनाया जाएगा। निचली जाति से तालुक रखने वाले अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। दलितों, कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए बाबा साहेब ने लड़ाई लड़ी थी। उन्हें संबिधान का रचईता भी कहा जाता है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हम आपके लिए लेकर आए हैं विशेज, मैसेज, कोट्स, फोटोज। इन मजेदार विशेज, मैसेज, कोट्स, फोटोज के जरिए अपने दोस्तों को करें विश।
Happy Ambedkar Jayanti 2023 Wishes Images
Happy BR Ambedkar Jayanti 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: हर साल 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। उनकी गिनती बड़े समाज सुधारकों में होती है। बाबा साहेबभीमराव अंबेडकर को दलितों के मसीहा भी कहा जाता है। 14 अप्रैल 1891 को जन्में भीमराव अंबेडकर को देश के संविधान का जनक भी कहा जाता है। बाबा साहब ने दलितों के हित के लिए लड़ाई लड़ी और उन्हें समाज का हिस्सा बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
निचली जाति से तालुक रखने वाले अंबेडकर जी को जन्म के बाद से ही सामाजिक तौर पर जातिगत भेदभाव झेलना पड़ा था। बचपन से मेधावी छात्र रहे बाबा साहेब अंबेडकर न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में पहचाने जाने लगे। भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब अंबेडकर के अनमोल विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं। ऐसे में बाबा साहब भीमराब अंबेडकर की जयंती पर उनके मोटिवेशनल कोट्स अपनों को भेजकर इस दिन की शुभकामनाएं दें।
अंबेडकर जयंती विशेज
1. सफलता कभी भी पक्की नहीं होती है,
असफलता भी कभी अंतिम नहीं होती है
अपनी कोशिश को तब तक जारी रखो
जब तक आपकी जीत इतिहास ना बन जाए
ambedkar jayanti quotes in hindi
2. अगर आप में गलत को गलत कहने की क्षमता नही है
तो आपकी प्रतिभा व्यर्थ है.
शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो
3. मंदिर जाने वाले लोगों की लंबी कतारें
जिस दिन पुस्तकालय की ओर बढ़ेगी
उस दिन इस देश को महाशक्ति
बनने से कोई रोक नही सकता है
bhimrao ambedkar jayanti
4. जो व्यक्ति झुक सकता है वो झुका भी सकता है.
अपने भाग्य की बजाय अपनी शक्ति में विश्वास रखो
महान प्रयासों को छोड़कर इस दुनिया में कुछ भी बहुमूल्य नहीं है
5. ज्ञान हर व्यक्ति के जीवन का आधार है.
बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए
6. धर्म मनुष्य के लिए बना है न कि मनुष्य धर्म के लिए
आप मन से स्वतंत्र हैं तभी आप वास्तव में स्वतंत्र हैं।
baba sahab ambedkar jayanti
7. “मैं एक समुदाय की प्रगति को उस डिग्री से मापता हूं
जो महिलाओं ने हासिल की है”
8. क़ानून और व्यवस्था, राजनीतिक शरीर की दवा है.
जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा ज़रूर दी जानी चाहिए।
9. संभलना याद न था आज धूल से उठकर आसमान बन गये,
ये मेरे भीम बाबा हमको है बचाया तुमने,
अरे ठुकराया था उस दुनिया ने,
तो पहले गले से लगाया तुमने,
ambedkar jayanti wishes for relatives
10. फूलों की कहानी बहारों ने लिखी,
रातों की कहानी सितारों ने लिखी,
हम नहीं है किसी के गुलाम,
क्योंकि हमारी जिंदगानी बाबासाहब जी ने लिखी
ambedkar jayanti wishes in hindi
11. महान आदमी प्रसिद्ध आदमी से अलग होता है,
वह समाज की सेवा करने को हमेशा तैयार रहता है
12. बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है,
तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते हैं,
बदलेगा वक्त ओर जमाना भी,
जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते हैं
ambedkar jayanti messages
13. नींद अपनी खोकर जगाया हमको, आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको,
कभी मत भूलना उस महान इंसान को जमाना कहता है बाबासाहेब आंबेडकर
14. इतिहास बनाने वाले वो भीम थे, बिना कुछ कहे इतना कुछ कर गुज़र गए वो भीम थे,
सोते भारत को जगाने वाले वो भीम थे,हमने तो इतिहास पढ़ा है यारों,
इतिहास को बदल कर रख देने वाले ऐसे मेरे भीम थे
ambedkar jayanti photos
15. जब भीम चलते थे, उस वक्त हज़ारों दिल मचलते थे
भीम जब रुकते थे, तब तूफान भी रुक जाते थे।
इतने काबिल थे बाबा साहेब की कभी इरादा तो नहीं बदला
मगर इस गौरवशाली देश का पूरा इतिहास ही बदल डाला
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited