Happy Eid-al-Adha 2023 Wishes Images, Status: अल्लाह की रहमत....खूबसूरत विशेज, कोट्स, शायरी, इमेजेस, स्टेटस के जरिए दें बकरीद की मुबारकबाद

Happy Eid-al-Adha, Bakrid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi: आज यानी 29 जून को पूरे भारतवर्ष में बड़े धूमधाम से बकरीद का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर हम आपके लिए शानदार विशेज इमेजेस कोट्स, शायरी, इमेजेस, फोटोज, स्टेटस लेकर आए हैं, इसे भेज अपनों को बकरीद की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Eid-al-Adha, Bakrid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi

Happy Eid-al-Adha, Bakrid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi: शायराने अंदाज में दें ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं

Happy Eid-al-Adha, Bakrid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi: ईद उल अजहा मुस्लिम धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से (Happy Eid-al-Adha) एक है। इस दिन बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा है। बता दें इस्लामिक कैलैंडर में कुल 12 महीने होते हैं। यह पर्व जुल हिज माह के 10वें दिन मनाया (Happy Eid-al-Adha Wishes In Hindi) जाता है। इस्लाम धर्म की मानें तो इस पर्व की तारीख धुल हिज्जा महीने के चांद दिखाई देने पर तय होती है। धर्म के जानकारों की मानें तो रमजान माह के खत्म होन के 70 दिन बाद बकरीद का त्योहार मनाया (Happy Eid-al-Adha Quotes In Hindi) जाता है।
इस्लामिड कैलेंडर के अनुसार इस बार बकरीद का पर्व आज यानी 29 जून 2023 को (Eid-al-Adha Mubarak) मनाया जाएगा। इस दिन इस्लाम धर्म के लोग अल्लाह की इबादत करते हुए बकरों की कुर्बानी देते हैं। साथ ही जमात व नवाज अदा कर सलामती की दुआं करते हैं।इस पर्व का इतिहास हजारों साल (Eid-al-Adha Shayari In Hindi) पुराना है। मान्यता है कि, इस पर्व को मनाने के शुरुआत पैगंबर हजरत इब्राहिम के काल से हुई थी।
कुरान के अनुसार पैगंबर हजरत इब्राहिम ने अपना जीवन खुदा को समर्पित कर (Eid-al-Adha Shayari) दिया था। वह दिन में पांच बार नवाज अदा करने के साथ अल्लाह की इबादत (Happy Eid Al Adha In Advance) करते थे। अल्लाह ने हजरत साहब की परीक्षा लेने के लिए उनकी सबसे कीमती चीज की कुर्बानी मांगी। उस समय उनके लिए सबसे कीमती उनका बेटा था, जो उन्हें कई सालों की मन्नत के बाद नसीब (Bakrid Mubarak Wishe In Hindi) हुआ था। लेकिन उन्होंने अपने बेटे की कुर्बानी देने का फैसला किया। उन्होंने अपने आंखो पर पट्टी बांधकर बेटे को कुर्बान कर दिया। लेकिन जब उन्होंने अपनी आंखो से पट्टी हटाया तो उनका बेटा उनके सामने खड़ा था।
अल्लाह की रहमत से उनके बेटे को एक खरोंच तक नहीं आई थी। इस दिन से प्रत्येक वर्ष धुल हिज्जा माह के 10वें दिन बकरीद का त्योहार मनाया जाता है। इस खास मौके पर हम आपके लिए शानदार विशेज, कोट्स, शायरी, फोटोज, एसएमएस लेकर आए हैं, इसे अपने दोस्तों व सगे संबंधियों को भेज आप बकरीद की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक।

Happy Eid-al-Adha, Bakrid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi

अल्लाह आपको खुशियां और अता करें
दुआ हमारी है आपके साथ
बकरीद पर आप और सवाब हासिल करें!
ईद-अल-अजहा आपको मुबारक!

Happy Eid-al-Adha Mubarak Wishes In Hindi

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको.
Happy Eid Ul Adha 2023
आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रंगों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा,
आप सब को हमारी तरफ से बकरीद मुबारक...
Happy Eid Mubarak 2023

Happy Eid-al-Adha Wishes

अल्लाह की रहमत हमेशा आपके परिवार पर बरसे
हर गम आपके परिवार से दूर रहे।
Happy Eid Ul Adha 2023

Eid-al-Adha Mubarak Wishes In Hindi

दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक जिंदगी है, रहेगी ये दुआ हमारी,
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
ईद की मुबारकबाद

Eid-al-Adha Mubarak Wishes

समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
बकरीद मुबारक!

Happy Eid-al-Adha Quotes In Hindi

देखा ईद का चांद तो मांगी यह दुआ रब से
मुझे देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर
Happy Eid al-Adha 2023

Happy Eid-al-Adha Quotes

जिन्दगी के सभी पल खुशियों से कम न हों,
आप के लिए हर दिन ईद से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
बकरा-ईद की मुबारकबाद

Eid-al-Adha Mubarak Quotes In Hindi

सूरज की किरणें, तारों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
आपका हर पर हो खुशहाल
मुबारक हो आपको बकरा ईद का त्यौहार
Happy Bakra Eid !

Eid-al-Adha Mubarak Quotes

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद-अल-अजहा
Eid al-Adha Mubarak!
आगाज ईद है, अंजाम ईद है
सच्चाई पर चलो तो हर गम ईद है
जिसने भी रखा रोजा उन सब के लिए
अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है
Eid al-Adha Mubarak!

Happy Eid-al-Adha Shayari In Hindi

दुआ हमारी है आपके साथ
बकरीद पर आप और सवाब हासिल करें!
ईद-अल-अजहा आपको मुबारक!

Happy Eid-al-Adha Shayari

आज के दिन क्या बादलों की घटा छाई हैं
चारों ओर खुशियों की फिजा छाई हैं!
ईद उल अधा आई है,
तो मेरी तरफ से तुम्हें ढेर सारी बधाई है
Eid al-Adha Mubarak!

Eid-al-Adha Mubarak Shayari In Hindi

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए!
Bakrid Mubarak 2023

Happy Eid-al-Adha Messages In Hinid

फूलों की तरह खिलते रहो तुम,
सदा अल्लाह की नफ्जों में खोये रहो तुम!
हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
अल्लाह से ऐसी दुआ करते है हम
Bakrid Mubarak 2023

Happy Eid-al-Adha Messages

खुदा की रहमत में रहें,
अल्लाह की याद में खोए रहें
प्यार भरा रहे जीवन में,
कुबूल हो तेरा हर नमाज और रोजा
हैप्पी ईद

Eid-al-Adha Messages In Hindi

फिजा को मौसम मुबारक
हवा को खुशबू मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से आपको
बकरा ईद मुबारक!

Eid-al-Adha Mubarak Messages In Hindi

सभी मुरादें हों पूरी,
कोई ख्वाहिश ना रह जाए अधूरी,
यह दिन दुखों के बिन है
कि बक़रीद का दिन है...
Bakrid-Eid Mubarak 2023

Happy Eid-al-Adha Imges, photos, status

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम है यह दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।
Happy Eid Ul Adha 2023

Bakrid Mubarak Wishes In Hindi

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
Happy Eid Ul Adha 2023

Bakrid Mubarak Wishes

अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
आपकी ज़िंदगी की थाली हमेशा मीठी सेवइयां और खुशियों से भरी रहे।
बकरा ईद मुबारक !

Bakrid Mubarak Quotes In Hindi

अल्लाह की रहमत छाई है
खुशियां कितनी लाई है
कयामत ने बात दोहराई है
देखो फिर से ईद आई है
Happy Eid-Ul-Adha 2023!

Bakrid Mubarak Quotes

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
Eid al-Adha Mubarak

Happy Bakrid Mubarak Quotes In Hindi

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम है यह दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद-उल-अजहा 2023 मुबारक!

Happy Bakrid Mubarak Quotes

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक 2023

Bakrid Mubarak Shayari In Hindi

कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।

Bakrid Mubarak Shayari

ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियाँ,
ईद मिटा देती हैं इन्सान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक।

Happy Eid Al Adha In Arabic

नजर का चैन दिल का सुरूर होते हैं,
कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरूर होते हैं,
सदा चमकता रहे ये ईद का त्यौहार,
करीब रह के भी हमसे जो दूर होते हैं।

Eid Al Adha In Arabic

ऐ चाँद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बाहर आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।

Eid Al Adha In Arabic text

तारों से आसमां में खिली रहे बहार,
चाँद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे यूँ ही अपनों से दीदार,
मुबारक हो तुमको बकरीद का त्यौहार।

Eid Al Adha In Arabic Wishes

आज के दिन क्या घटा छाई हैं,
चारों और खुशियों को फिजा छाई हैं,
कह रहा हैं हर कोई ये बात,
हो खुशियों भरा ये तेरा दिन रात।

Eid Al Adha Mubarak In Urdu

आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है !!
राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है !!
Bakra Eid Mubarak 2023

Eid Al Adha Mubarak in english

Wishing you a safe and blessed Eid Ul Adha with happiness an ..
ऊपर दिए इन शानदार विशेज, कोट्स, शायरी, इमेजेस, फोटोज के जरिए दें ईद उल अजहा/बकरीद की शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited