Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2023 Wishes, Shayari: देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल.. शायराना अंदाज में अपनों से कहें ईद मुबारक

Happy Eid Shayari, Wishes, Images (ईद की शायरी, विशेज): ईद मिलाद उन नबी इस साल पाकिस्तान, सउदी, श्रीलंका और भारत में 28 सितंबर यानी आज मनाया जा रहा है। पैगंबर मोहम्मद की जयंती के इस खास दिन पर अपने अपनों को शायराना अंदाज में दें ईद की मुबारकबाद। देखें ईद 2023 की शायरी, कोट्स, विशेज, मेसेज जिन्हें आप फोन पर अपने अपनों को भेज उनके चेहरे पर चांद सा नूर झलका सकते हैं।

Happy Eid, eid milad un nabi, hindi shayari, eid shayari, eid mubarak

Happy eid-e-milad-un-nabi mubarak 2023 wishes hindi shayari, images, messages eid mubarak ki quotes

Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम, रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है.. अल्लाह के अंतिम दूत, पैगंबर मोहम्मद की जयंती के दिन मुसलमान भाई ईद का त्योहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाते हैं। मावलिद या नबीद के नाम से जाना जाने वाला ये दिन हर साल रबी उल अव्वल के दौरान आता है, इस साल ईद ए मिलाद उन नबी का जश्न 28 सितंबर यानी आज मनाया जाएगा। अब ईद के इस खुशनूमा मौके पर अपने अपनों को आप भी बहुत शायराना अंदाज में ईद मुबारक कह सकते हैं। यहां देखें ईद की शानदार शायरियां, विशेज, मेसेज जिन्हें पढ़ हर किसी के चेहरे पर चांद सा नूर झलक उठेगा।

Eid 2023 Shayari, Wishes, Messages in Hindi

- देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल

वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है.. EID MUBARAK

- ईद का चाँद तुम ने देख लिया..

चाँद की ईद हो गई होगी।।

- मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया

एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया

अदा करना अपना फर्ज़ खुदा के लिए

मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी !

- अगर हम करेंगे सच्चा काम

अल्लाह रखेंगे ऊंचा हमारा नाम

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

Happy Eid Milad Un Nabi wishes, quotes, messages, shayari

- कोई इतना चाहे हमें तो बताना, कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना..

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा.. कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना..

- जो लोग गुजरते हैं मुसलसल रह ए दिल से..

दिन ईद का उन को हो मुबारक तह ए दिल से.. ईद मुबारक दोस्त

- महक उठी है फदा पैरहन की खुशबू से,

चमक दिलों का खिलाने को ईद आई है..

- ईद में ईद हुई ऐश का सामां देखा

देख कर चाँद जो मुँह आप का ऐ जां देखा

- समंदर को उसका किनारा मुबारक

चांद को सितारा मुबारक़

फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक

दिल को उसका दिलदार मुबारक़

आपको और आपके परिवार को

ईद का त्‍योहार मुबारक!

ईद मिलाद उन नबी के इस पाक मौके पर बेशक ही अपने अपनों को इस खास शायराना अंदाज में ईद की मुबारकबाद भेज दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited