Eid-e-Milad-un-Nabi 2024 Wishes, Shayari: जरूर बरसेगी खुदा की रहम, इन बेहतरीन शायरियों से अपनों को दें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद
Happy Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2024 Shayari, Wishes Images, Quotes in Hindi: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद भी देते हैं। अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। यहां देखें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बेहतरीन शुभकामना शायरी संदेश।
Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages
Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए मिलाद-उन-नबी पर्व खास महत्व रखता है। यह पाक पर्व उन्हें पवित्र पैगंबर की दया, करुणा और शिक्षाओं की याद दिलाता है। मुसलमान ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर मनाते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ईद-ए-मिलाद तीसरे महीने में रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। इस साल ईद-ए0मिलाद-उन-नबी पर्व आज 16 सितंबर को मनाया जा रहा है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ते हैं। कहते हैं कि इस दिन पवित्र कुरान के पाठ से अल्लाह का रहम बरसता है।
इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद भी देते हैं। अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। यहां देखें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बेहतरीन शुभकामना शायरी संदेश:
Happy Eid-E-Milad-un-Nabi Wishes Shayari
- तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
- सोचा किसी अपने से बात करूं,
अपने किसी खास को याद करूं,
किया जो फैसला ईद-मिलाद-उन-नबी कहने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरुआत करें !
- आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा।
आप सबको ईद मिलाद उन नबी मुबारक
Happy Eid-E-Milad-un-Nabi Shayari
- दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का
ये सारी क़ायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है प्यार रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद !
- मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज़ खुदा के लिए
मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी !
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है..
EID MUBARAK
Happy Eid-E-Milad-un-Nabi
- कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना..
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा..
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना.
- ईद में ईद हुई ऐश का समां देखा,
देख कर चाँद जो मुँह आप का ऐ जां देखा..
ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक
- महक उठी है फदा पैरहन की खुशबू से,
चमक दिलों का खिलाने को ईद आई है..
ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक
Happy Eid-E-Milad-un-Nabi
- मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है !
मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी !
- अगर हम करेंगे सच्चा काम
अल्लाह रखेंगे ऊंचा हमारा नाम
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद !
Happy Eid-E-Milad-un-Nabi
अगर आप ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर किसी दोस्त और रिश्तेदारों से नहीं मिल पा रहे हैं तो उन्हें व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए इन बेहतरी शायरी, संदेशों और तस्वीरों के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Suneet Singh author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited