Eid ul-Fitr Mubarak 2023 Hindi Wishes: इन विशेज इमेजेस, कोट्स और शायरियों के जरिए दें ईद की बधाई, बरसेगी अल्लाह की बरकत
Happy Eid ul Fitr, Eid Mubarak 2023 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: रमजान माह की समाप्ति के साथ ईद का पर्व मनाया जाता है। यह इस्लाम धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस मौके पर यहां हम आपके लिए विशेजस इमेज, कोट्स, शायरी व मैसेजेस लेकर आए हैं, जिसे अपने दोस्तों, करीबियों व रिश्तेदारों को भेज आप ईद की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 10वें शव्वल की पहली तारीख को ईद-उल फितर मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन मोहम्मद हजरत साहब मक्का से मदीना की ओर प्रवास हुए थे। इतिहास पर नजर डालें तो 624ईस्वी में पहली बार ईद का पर्व मनाया गया था। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष ईद मनाई जाती है। इस मौके पर हम आपके लिए विशेज, इमेजेस, कोट्स, शायरी, स्टेटस लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों व करीबियों संग साझा कर आप ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं।
Happy Eid ul Fitr, Eid Mubarak 2023 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
आप सभी को ईद मुबारक ।
जिन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो।
ईद मुबारक ।
Happy Eid ul Fitrरात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
आप सभी को ईद मुबारक ।
Eid Mubarak Wishes In Hindi
ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक।
आगाज ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रखे रोजे, उन सब के लिए
अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
ईद मुबारक ।
Eid Mubarak Shayari In Hindi
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक।
आपको ईद का चांद मुबारक,
इस दुआ के साथ कि अल्लाह ताला,
आपकी जिंदगी की हर तमन्ना,
हर खुशी-हर दुआ कुबूल करें।
चांद रात मुबारक
Eid Mubarak Quotes In Hindi
- मुस्कुराते रहो जैसे खिला हुआ फूल,
गमों की बेला जाए,
तुमको भूल ऐसे ही प्रेम की चलती रहे रीत,
इसी दुआ के साथ मुबारक हो ईद।
Eid Mubarak Wishes Images - आपको प्यार, खुशी और आशीर्वाद से भरी ईद की बधाई,
यह त्योहार आपको आपके परिवार और दोस्तों के करीब लाए।
Eid Mubarak Images
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Christmas 2024 Decorations, Gifts Ideas, Celebration Live: घर पर ऐसे सजाएं क्रिसमस ट्री तो Secret Santa के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट आइडियाज, देखें Christmas Cake की रेसिपी और Christmas Rangoli के डिजाइन्स भी
Christmas Rangoli Designs 2024: क्रिसमस पर घर के आंगन में बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, देखें 10 मिनट में बनने वाली क्रिसमस स्पेशल रंगोली डिजाइन Photo
Christmas Theme Baby Photoshoot: मिनी सांता लगेगा आपका लाडला, नहीं पड़ेगी स्टूडियो जाने की जरूरत, क्रिसमस के दिन घर पर ऐसे करें बेबी फोटोशूट, देखें Newborn Photoshoot Ideas
Christmas Tree Drawing Photo: क्रिसमस पर खूब खुश होंगे सांता क्लॉज, बस बच्चे पहले इनाम के लिए बनाएं ऐसी ड्राइंग.. देखें बेस्ट क्रिसमस ड्राइंग आइडियाज
Christmas 2024 Santa Claus Images: कौन हैं सांता क्लॉस, क्रिसमस के खास मौके पर शेयर करें सांता की ये Photos और कार्टुन इमेजेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited