Eid Mubarak Wishes 2023: चांद से रोशन हो.. इन विशेज के जरिए अपनों को कहें ईद मुबारक
Eid Mubarak 2023 Wishes Shayari in Hindi, Happy Eid ul Fitr 2023 Wishes Hindi, Shayari, Images, Quotes: आज देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। खुशी का त्योहार ईद-उल-फितर हर साल बड़े उत्साह और सकारात्मकता के साथ मनाया जाता है। ये दुनिया भर में इस्लाम समुदाय के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। ईद-उल-फितर मुसलमानों के रोजे के महीने के अंत का भी प्रतीक है। ईद-उल-फितर से पहले मुसलमान रमजान के महीने का पालन करते हैं और रोजा रखते हैं। ऐसे में आज ईद के खास मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को इन मैसेजेज, कोट्स के साथ दें शुभकामनाएं।
Eid Mubarak 2023 Wishes, Shayari: हैप्पी ईद।
Eid Mubarak 2023 Wishes Shayari in Hindi, Happy Eid ul Fitr 2023 Wishes Hindi, Shayari, Images: ईद-उल-फितर आज पूरे देश में काफी धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। आपको और आपके पूरे परिवार को ईद मुबारक (Eid Mubarak)। खुशी का त्योहार ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr 2023) हर साल बड़े उत्साह और सकारात्मकता के साथ मनाया जाता है। ये दुनियाभर में इस्लाम समुदाय के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) मुसलमानों के रोजे के महीने के अंत का भी प्रतीक है। ईद-उल-फितर से पहले मुसलमान रमजान के महीने का पालन करते हैं और रोजा रखते हैं। इस ईद अपने प्रियजनों के साथ शेयर करने के लिए यहां कुछ सुंदर संदेश, शुभकामना संदेश, कोट्स, फोटो, स्टेटस और मैसेजेस दिए गए हैं।
Happy Eid ul-Fitr, Eid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वे तुझे तो
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
आपकी हर तमन्ना हो पूरी
आपका मुकद्दर हो इतना रोशन
कि आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
Eid Mubarak
आग़ाज़ है ईद, अंजाम भी ईद
सच्चाई पर चलकर देखो तो
हर दुख-दर्द है ईद
जो कोई भी रखता है रोज़ा
उन सभी के लिए अल्लाह की
तरफ से इनाम है ईद.
आप सभी को हैप्पी ईद!
आया है ईद का त्योहार
लाया है अपने संग ढेरों खुशियां
खुदा ने इस जहान को महकाया है
देखो-देखो, एक बार फिर से
ईद का त्योहार आया है.
सभी को ईद की ढेरों शुभकामनाएं!
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा
हर रोजा और नमाज़ हो कबूल तुम्हारी
यही अल्लाह से दुआ है हमारी.
ईद की ढेरों बधाई!
आपके और आपके परिवार को इस
स्पेशल दिन पर ईद की ढेरों शुभकामनाएं.
हमेशा स्वस्थ रहें, खुश रहें और सलामत रहें.
हैप्पी ईद 2023
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक!
मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक
Happy Eid 2023
रात का नया चांद मुबारक,
चांद की चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Eid Mubarak 2023
समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक !
Happy Eid-ul-Fitr 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited