Happy Eid ul-Fitr 2023 Wishes Images, Status: चांद मुबारक- ईद मुबारक, इन कोट्स, शायरी, मैसेज से दें ईद-उल-फितर की मुबारकबाद
Happy Eid ul-Fitr, Eid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi: ईद के दिन सुबह-सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज़ पढ़ते हैं और गले लगाकर ईद की बधाई देते हैं। मान्यता है कि इस दिन पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब ने बद्र के युद्ध में शानदार विजय हासिल की थी! इस दिन लोग मोबाइल एसएमएस, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर एक दूसरे को ईद की विशेज, कोट्स भेजते हैं और स्टेटस शेयर करते हैं।
Happy Eid ul-Fitr, Eid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi
मान्यता है कि इस दिन पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब ने बद्र के युद्ध में शानदार विजय हासिल की थी, इस युद्ध को जीतने की खुशी में लोग प्रत्येक वर्ष ईद मनाते हैं। कहा जाता है कि 624 ई में पहली बार ईद उल फितर मनाया गया। कुछ लोग हज़रत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद मानते हैं। इसमें कोई मतभेद नहीं कि दुनिया के सारे मुसलमान दो ईद यानी ईद-उल-फ़ितर और ईद-उल-अजहा एक साथ मिलकर मनाते हैं। मुसलमानों का त्यौहार ईद रमज़ान का चांद डूबने और ईद का चांद नज़र आने पर उसके अगले दिन चांद की पहली तारीख़ को मनाया जाता है। यह पर्व त्याग और दान का प्रतीक है। इस दिन दान की परंपरा है। इस दिन लोग मोबाइल एसएमएस, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर एक दूसरे को ईद की विशेज, कोट्स भेजते हैं और स्टेटस शेयर करते हैं। आप भी नीचे दिए गए कोट्स, मैसेज, शायरी के साथ अपने करीबियों को बधाई दे सकते हैं।
Happy Eid ul-Fitr, Eid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi
चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
ईद मुबारक, Happy Eid 2023
कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक 2023
Happy Eid ul-Fitr 2023 Wishes
चुपके से द की चांदनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
ईद मुबारक, Happy Eid 2023
Eid Mubarak Wishes Images
रात का नया चांद मुबारक,
चांद की चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक
Eid Mubarak Shayari in Hindi
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Eid Mubarak 2023
Eid mubarak wishes in hindi
मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक
Happy Eid 2023
चांद को चांदनी मुबारक
फ़लक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरह से
ईद मुबारक !
Eid ul-Fitr 2023 Images
आग़ाज़ ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है,
जिसने भी रखे रोज़े,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
Eid ul-Fitr 2023 Poster
समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक !
Happy Eid-ul-Fitr 2023
मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक
Happy Eid 2023
हवा की खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Republic Day Slogans: 26 जनवरी के मौके पर शेयर करें गणतंत्र दिवस के नारे, देखें रिपब्लिक डे स्लोगन्स हिंदी में
Republic Day 2025 Shayari: दिलों में देशप्रेम की लौ जला देंगे ये मशहूर शेर, देखें गणतंत्र दिवस की शायरी हिंदी में
Desh Bhakti Shayari: अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान.., गणतंत्र दिवस पर देखें वतन से मोहब्बत शायरी 2 line, देशभक्ति शायरी हिंदी में
Javed Akhtar Shayari: अब अगर आओ तो जाने के लिए मत आना.., सर्द रात में रजाई की गर्माहट से हैं जावेद अख्तर ये 21 शेर
Homemade Face Wash For Daily Use: घर पर बनाएं बाजार वाला फेस वॉश, चार चीजें मिलाकर ऐसे धोएं मुंह चमक उठेगा चेहरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited