Happy Eid ul-Fitr 2023 Wishes Images, Status: चांद मुबारक- ईद मुबारक, इन कोट्स, शायरी, मैसेज से दें ईद-उल-फितर की मुबारकबाद

Happy Eid ul-Fitr, Eid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi: ईद के दिन सुबह-सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज़ पढ़ते हैं और गले लगाकर ईद की बधाई देते हैं। मान्यता है कि इस दिन पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब ने बद्र के युद्ध में शानदार विजय हासिल की थी! इस दिन लोग मोबाइल एसएमएस, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर एक दूसरे को ईद की विशेज, कोट्स भेजते हैं और स्टेटस शेयर करते हैं।

Happy Eid ul-Fitr, Eid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi

Happy Eid ul-Fitr, Eid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi

Happy Eid ul-Fitr, Eid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi: विश्व भर के मुस्लमान समुदाय के लिए रमज़ान का महीना और उसके बाद ईद का दिन बेहद ही खास और पवित्र होता है। ईद के दिन सुबह-सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज़ पढ़ते हैं और गले लगाकर ईद की बधाई देते हैं। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, एलजीरिया, बहरीन के मुस्लिम 21 अप्रैल शुक्रवार को ईद मनाई गई। तो वहीं भारत, पाकिस्तान, थाईलैंड सिंगापुर और मलेशिया में 22 अप्रैल (Eid 2023 Date in India) को ईद मनाई जा रही है।

मान्यता है कि इस दिन पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब ने बद्र के युद्ध में शानदार विजय हासिल की थी, इस युद्ध को जीतने की खुशी में लोग प्रत्येक वर्ष ईद मनाते हैं। कहा जाता है कि 624 ई में पहली बार ईद उल फितर मनाया गया। कुछ लोग हज़रत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद मानते हैं। इसमें कोई मतभेद नहीं कि दुनिया के सारे मुसलमान दो ईद यानी ईद-उल-फ़ितर और ईद-उल-अजहा एक साथ मिलकर मनाते हैं। मुसलमानों का त्यौहार ईद रमज़ान का चांद डूबने और ईद का चांद नज़र आने पर उसके अगले दिन चांद की पहली तारीख़ को मनाया जाता है। यह पर्व त्याग और दान का प्रतीक है। इस दिन दान की परंपरा है। इस दिन लोग मोबाइल एसएमएस, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर एक दूसरे को ईद की विशेज, कोट्स भेजते हैं और स्टेटस शेयर करते हैं। आप भी नीचे दिए गए कोट्स, मैसेज, शायरी के साथ अपने करीबियों को बधाई दे सकते हैं।

Happy Eid ul-Fitr, Eid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Messages in Hindi

चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से

हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको

ईद मुबारक, Happy Eid 2023

कोई इतना चाहे हमें तो बताना

कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा

कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना

दिल से ईद मुबारक 2023

Happy Eid ul-Fitr 2023 Wishes

चुपके से द की चांदनी छू जाए आपको

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से

हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको

ईद मुबारक, Happy Eid 2023

Eid Mubarak Wishes Images

रात का नया चांद मुबारक,

चांद की चांदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलंदी मुबारक,

और आपको ईद मुबारक

Eid Mubarak Shayari in Hindi

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा

फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

Eid Mubarak 2023

Eid mubarak wishes in hindi

मुबारक नाम है तेरा,

मुबारक ईद हो तुझको,

जिसे तू देखना चाहे,

उसी की दीद हो तुझको

सभी को ईद मुबारक

Happy Eid 2023

चांद को चांदनी मुबारक

फ़लक को सितारे मुबारक

सितारों को बुलंदी मुबारक

और आपको हमारी तरह से

ईद मुबारक !

Eid ul-Fitr 2023 Images

आग़ाज़ ईद है अंजाम ईद है,

सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है,

जिसने भी रखे रोज़े,

उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।

Eid ul-Fitr 2023 Poster

समंदर को उसका किनारा मुबारक़,

चांद को सितारा मुबारक़,

फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,

दिल को उसका दिलदार मुबारक,

आपको ईद का त्योहार मुबारक !

Happy Eid-ul-Fitr 2023

मुबारक नाम है तेरा,

मुबारक ईद हो तुझको,

जिसे तू देखना चाहे,

उसी की दीद हो तुझको

सभी को ईद मुबारक

Happy Eid 2023

हवा की खुशबू मुबारक

फिज़ा को मौसम मुबारक

दिलों को प्यार मुबारक

आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Christmas 2024 Decorations Gifts Ideas Celebration Live घर पर ऐसे सजाएं क्रिसमस ट्री तो Secret Santa के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट आइडियाज देखें Christmas Cake की रेसिपी और Christmas Rangoli के डिजाइन्स भी

Christmas 2024 Decorations, Gifts Ideas, Celebration Live: घर पर ऐसे सजाएं क्रिसमस ट्री तो Secret Santa के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट आइडियाज, देखें Christmas Cake की रेसिपी और Christmas Rangoli के डिजाइन्स भी

Christmas Rangoli Designs 2024 क्रिसमस पर घर के आंगन में बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली देखें 10 मिनट में बनने वाली क्रिसमस स्पेशल रंगोली डिजाइन Photo

Christmas Rangoli Designs 2024: क्रिसमस पर घर के आंगन में बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, देखें 10 मिनट में बनने वाली क्रिसमस स्पेशल रंगोली डिजाइन Photo

Christmas Theme Baby Photoshoot मिनी सांता लगेगा आपका लाडला नहीं पड़ेगी स्टूडियो जाने की जरूरत क्रिसमस के दिन घर पर ऐसे करें बेबी फोटोशूट देखें Newborn Photoshoot Ideas

Christmas Theme Baby Photoshoot: मिनी सांता लगेगा आपका लाडला, नहीं पड़ेगी स्टूडियो जाने की जरूरत, क्रिसमस के दिन घर पर ऐसे करें बेबी फोटोशूट, देखें Newborn Photoshoot Ideas

Christmas Tree Drawing Photo क्रिसमस पर खूब खुश होंगे सांता क्लॉज बस बच्चे पहले इनाम के लिए बनाएं ऐसी ड्राइंग  देखें बेस्ट क्रिसमस ड्राइंग आइडियाज

Christmas Tree Drawing Photo: क्रिसमस पर खूब खुश होंगे सांता क्लॉज, बस बच्चे पहले इनाम के लिए बनाएं ऐसी ड्राइंग.. देखें बेस्ट क्रिसमस ड्राइंग आइडियाज

Christmas 2024 Santa Claus Images कौन हैं सांता क्लॉस क्रिसमस के खास मौके पर शेयर करें सांता की ये Photos और कार्टुन इमेजेज

Christmas 2024 Santa Claus Images: कौन हैं सांता क्लॉस, क्रिसमस के खास मौके पर शेयर करें सांता की ये Photos और कार्टुन इमेजेज

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited