Happy Eid-ul-Fitr 2023 Wishes Images, Quotes: ईद मुबारक! इन तस्वीरों और संदेशों के जरिए अपनों को दें बधाई संदेश
Happy Eid-ul-Fitr, Eid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Shayari: ईद का चांद नजर आते ही आज ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है। 21 अप्रैल को सऊदी अरब में ईद मनाई गई जबकि आज यानी 22 अप्रैल को भारत में ईद मनाई जा रही है। ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगते हैं। इस खास दिन आप इन खूबसूरत तस्वीरों और संदेशों के जरिए दें ईद की मुबारकबाद और बधाई...
Happy Eid-ul-Fitr, Eid Mubarak 2023 Wishes
Happy Eid-ul-Fitr,
Eid Namaz Time Delhi
दिल्ली (Delhi) में जामा मस्जिद,निजामुद्दीन दरगाह, फतेहपुरी मस्जिद, जामिया मिल्लिया इस्लामिया मस्जिद और मस्जिद बाबुल इल्म जैसे कई मस्जिद, दरगाह और ईदगाह हैं, जहां सालों से ईद की नमाज अदा की जा रही है।
Happy Eid-ul-Fitr, Eid Mubarak 2023 Wishes Images
चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
ईद मुबारक, Happy Eid 2023
मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक
Happy Eid 2023
Eid Mubarak 2023 Wishes in Hindi
चांद को चांदनी मुबारक
फ़लक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरह से
ईद मुबारक !
Eid Wishes in Hindiआग़ाज़ ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है,
जिसने भी रखे रोज़े,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
Eid Mubarak wishes
समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक !
Happy Eid-ul-Fitr 2023
Eid Mubarak Whatsapp status
मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक
Happy Eid 2023
हवा की खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
Eid Mubarak Shayari
महक उठी है फजा पैरहन की खुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
(मोहम्मद असदुल्लाह)
जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से
(ओबैद आजम आजमी)
है ईद का दिन आज तो लग जाओ गले से
जाते हो कहां जान मिरी आ के मुकाबिल
(मुसहफी गुलाम हमदानी)
ईद में ईद हुई ऐश का सामां देखा
देख कर चाँद जो मुँह आप का ऐ जां देखा
(शाद अजीमाबादी)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Christmas 2024 Decorations, Gifts Ideas, Celebration Live: घर पर ऐसे सजाएं क्रिसमस ट्री तो Secret Santa के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट आइडियाज, देखें Christmas Cake की रेसिपी और Christmas Rangoli के डिजाइन्स भी
Christmas Rangoli Designs 2024: क्रिसमस पर घर के आंगन में बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, देखें 10 मिनट में बनने वाली क्रिसमस स्पेशल रंगोली डिजाइन Photo
Christmas Theme Baby Photoshoot: मिनी सांता लगेगा आपका लाडला, नहीं पड़ेगी स्टूडियो जाने की जरूरत, क्रिसमस के दिन घर पर ऐसे करें बेबी फोटोशूट, देखें Newborn Photoshoot Ideas
Christmas Tree Drawing Photo: क्रिसमस पर खूब खुश होंगे सांता क्लॉज, बस बच्चे पहले इनाम के लिए बनाएं ऐसी ड्राइंग.. देखें बेस्ट क्रिसमस ड्राइंग आइडियाज
Christmas 2024 Santa Claus Images: कौन हैं सांता क्लॉस, क्रिसमस के खास मौके पर शेयर करें सांता की ये Photos और कार्टुन इमेजेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited