Happy Eid ul fitr 2024 Wishes: लाती है ढेरों खुशियां ईद, मिटाती है दिलों की दूरियां ईद... ईद-उल-फितर के मौके पर रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें ये शानदार विशेज, शायरी और HD PHOTOS
Happy Eid ul fitr 2024 Wishes: देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज हम आपके साथ इस दिन के बधाई संदेश, विशेज, कोट्स, शायरी (Eid ul fitr 2024 Shayari), फोटो आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं।
Happy Eid ul fitr 2024 Wishes: ईद-उल-फितर के मौके पर रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें ये शानदार विशेज।
Happy Eid ul fitr 2024 Wishes: मुसलमानों को त्योहार ईद-उल-फितर (Eid ul fitr 2024) पूरे भारत में आज मनाया जा रहा है। ईद-उल-फितर (Eid ul fitr) को मीठी ईद भी कहा जाता है। ईद-उल-फितर (Happy Eid ul fitr 2024) मुसलमानों का एक फेमस त्योहार है, जो दुनियाभर में मनाया जाता है। ईद-उल-फितर का त्योहार रमजान महीने के तुरंत बाद शव्वाल का चांद दिखाई देने के बाद आता है। ईद-उल-फितर के इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। आज ईद-उल-फितर के मौके पर हम आपके साथ इस दिन से संबंधित बधाई संदेश, विशेज (Eid ul fitr 2024 Wishes), कोट्स, शायरी (Eid ul fitr 2024 Shayari), फोटो आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप कॉपी करके अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, प्रियजनों आदि को भेजकर उनका आज का दिन और भी ज्यादा खास बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें - रोजेदारों को मीठी ईद मुबारक, चांद को चांदनी मुबारक... ईद-उल-फितर पर अपनों को भेजें ये खास मैसेजेस, शायरी और HD Photos
ये भी पढ़ें - सारे गिले शिकवे मिटा देंगे ये संदेश, ईद की बधाई देने के लिए भेजें ये HD Photos, Wallpaper, कोट्स
ईद-उल-फितर 2024 विशेज (Eid-ul-Fitr 2024 Wishes)
1. चांद सा रोशन हो ईद का दिन तुम्हारा,
इबादत से भरा हो हर दिन तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी।
ईद मुबारक
2. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद
ईद मुबारक
Happy Eid ul fitr 2024
3. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक
4. लाती है ढेरों खुशियां ईद,
मिटाती है दिलों की दूरियां ईद,
खुदा का नायाब तोहफा है ईद,
हम भी दिल से आपको कहते हैं हैप्पी ईद
ईद मुबारक
Happy Eid al fitr wishes
5. रब से बस यही दुआ मांगते हैं ईद के दिन,
खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी ईद के दिन,
आपके सभी कष्टों का अंत हो जाए ईद के दिन,
ईद के इस चांद की चरह दमकता रहे आपका हर दिन
ईद मुबारक
6. चांद सा खिले सबका चेहरा,
कोई न रहे बेसहारा,
आप सभी को मेरी तरफ से,
मुबारक हो ईद का त्योहार प्यारा
ईद मुबारक
Happy Eid al fitr Quotes
7. आपको हर मंजिल मिल जाए,
दुख और बीमारी कभी पास न आए,
ईद पर करते हैं रब से यही दुआ,
खुशियों की बौछार आपके ऊपर हो जाए।
ईद मुबारक
8. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
ईद मुबारक को आपको!
ईद मुबारक
Happy Eid al fitr Shayari
9. रोजेदारों को मीठी ईद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
ईद मुबारक 2024
10. ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
ईद मुबारक 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited