Father's day 2023 Hindi Jokes: फादर्स डे पर कूल पापा को भेजें ये मज़ेदार चुटकुले, हंस-हंसकर थिरकने लगेगी उनकी भी तोंद

Hindi jokes for dad (पापा-बेटा जोक्स मज़ेदार चुटकुले): मस्ती मज़ाक में अगर आपके कूल और सैवेज पापा आपसे भी दो कदम आगे हैं? तो फादर्स डे वाले ये मज़ेदार चुटकुले बेशक आपके पापा को खूब पसंद आएंगे, देखें हिंदी में पापा-बेटा वाले बहुत ही मज़ाकिया जोक्स। जिन्हें पढ़कर पापा तो क्या पापा के पापा भी खूब ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगेंगे।

Hindi Jokes, Funny jokes in hindi, fathers day dad jokes

Happy father's day 2023 funny jokes in hindi for father son joke chutkule

Father's day hindi jokes for dad (पापा-बेटा जोक्स मज़ेदार चुटकुले): अगर आपके पापा का मूड (Father' day) भी हमेशा मस्खरी करने वाला रहता है। अगर आपके और आपके कूल डूड (Happy father's day 2023) डैड के बीच का रिश्ता एकदम इमली की चटनी जैसा खट्टा मीठा, नोक-झोंक वाला है। और मस्ती मज़ाक में अगर आपके कूल (Jokes Hindi) और सैवेज पापा आपसे भी दो कदम आगे हैं? तो फादर्स डे वाले (Dad Jokes) ये मज़ेदार चुटकुले बेशक आपके पापा को खूब पसंद आएंगे, देखें हिंदी में पापा-बेटा वाले बहुत ही (Chutkule) मज़ाकिया जोक्स। जिन्हें पढ़कर पापा तो क्या पापा के पापा भी खूब ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगेंगे।

ये भी पढ़ें : Father's Day 2023 शायरी, विशेज, कोट्स

Funny Jokes in Hindi

- पापा : बेटा, एक ज़माना था जब मैं 10 रुपए लेकर बाज़ार जाता था और राशन, दूध, सब्जी सब लेकर आ जाता था

बेटा : हां तो पापा, उस ज़माने में दुकानों पर CCTV कैमरा भी तो नहीं होते थे न..

- पापा : एक काम ठीक से नहीं करना आता तुझे...

बेटा : सॉरी पापा!

पापा : गधा देखा है तुने? बस उसी के जैसी शक्ल है तेरी

बेटा : अरे पर पापा कल मम्मी ने बोला था कि, मैं आपके जैसा दिखता हूं...

- पापा : बेटा ज़रा बताना कि 5 के बाद क्या आता है?

बेटा : पापा 6 और 7

पापा : शाबाश बेटा, कितना समझदार है तु अब बता उसके बाद क्या आता है?

बेटा : उसके 8,9,10 और फिर गुलाम, बेगम और बादशाह...

- पापा : अगर इस बात तुम एग्जाम में फेल हुए, तो मुझे बाप मत कहना..

बेटा : ठीक है फिर मिस्टर राजेश, आपको बहुत खेद से साथ सुचित किया जाता है कि, आप बाप कहलाने का हक खो चूके हैं।

Dad Jokes in Hindi

- पहले के ज़माने में पिताजी किसी FATHER'S DAY के मोहताज नहीं थे...

जब उनका मन करता था, जूता उठाकर याद दिला देते ते कि बाप कौन हैं??

- बेटा : पापा मुझे म्युजिक सिस्टम चाहिए..

पापा : नहीं मैं नहीं दिलाउंगा, तु सबको तंग करेगा।

बेटा : नहीं पापा, पक्का मैं किसी को तंग नहीं करूंगा, जब सब सो जाएंगे मैं तभी बजाउंगा।

- पिता : बेटा इस बार तुझे एग्जाम में 90 परसेंट लाने ही लाने हैं

बेटा : नहीं पापा मैं तो इस बार 100 परसेंट ही लेकर आउंगा

पिता : अरे बेटा, आखिर क्यों मज़ाक कर रहा है?

बेटा : अरे पापा! तो शुरू किसने किया था

- पिता : बेटा तु इस बार एग्जाम में पास हो या फेल, मैं तुझे बाइक लाकर दूंगा

बेटा : अरे वाह, थैंक यू पापा

पिता : हां बेटा अगर पास हुआ तो 'हीरो होंडा' और अगर फेल हुआ तो 'राजदूत' दूध बेचने के लिए..

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited