Happy Father's Day 2023 Wishes Images, Status:मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता...मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता...इन खूबसूरत मैसेज और स्टेटस के साथ करें पापा को विश

Happy Father's Day 2023 WhatsApp Wishes Images, Quotes, Messages, and Status: आज यानी 19 जून को दुनियाभर में बड़े ही धूम धाम के साथ फादर्स डे (Happy Fathers Day) मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप इस फादर्स डे (Happy Fathers Day 2023) अपने पिता को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप उन्हें इन स्टेटस, मैसेज, कोट्स के जरिए फादर्स डे की शुभकामन संदेश भेज सकते हैं।

Happy Father's Day 2023 Wishes Images

Happy Father's Day 2023 Wishes Images

Happy Father's Day 2023 Wishes Images, Messages, and Status: आज यानी 19 जून को दुनियाभर में बड़े ही धूम धाम के साथ फादर्स डे (Happy Fathers Day) मनाया जा रहा है। पिता के प्यार की सराहना करने के लिए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। ये कहावत तो हम सभी लोगों ने सुनी होगी कि बच्चे का सबसे बड़ा हीरो और रोल मॉडल उसका पिता होता है और ये बात सच भी है। लड़कियों की पहली मोहब्बत उसका पिता है। लड़कियां अपने पति में अपने पिता वाले गुण खोजती है। ऐसे में अगर आप इस फादर्स डे (Happy Fathers Day 2023) अपने पिता को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप उन्हें इन स्टेटस, मैसेज, कोट्स के जरिए फादर्स डे की शुभकामन संदेश भेज सकते हैं।

मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता

मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता।

हैप्पी फादर्स डे

हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं

पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं।

हैप्पी फादर्स डे

Happy Father's Day 2023 Wishes

बिना कहे, वह हर बात जान जाते हैं

वह पिता हैं, मेरी हर बात मान जाते हैं।

हैप्पी फादर्स डे

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया

जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया।

हैप्पी फादर्स डे

दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना

जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।

हैप्पी फादर्स डे

Happy Father's Day 2023 status

भगवान ने मुझे एक प्यारे तोहफे से नवाजा है

और वो अनमोल तोहफा कुछ और नहीं

इस दुनिया में सबसे प्यारे मेरे पापा हैं.

हैप्पी फादर्स डे 2023

मां ने दिया है जन्म मुझे तो

ये दुनिया जानेगी मुझे जिससे

वो पहचान मेरे पापा हैं,

कभी कंधे पर बिठाकर मेला

दिखता है पिता, तो कभी बनकर

घोड़ा घुमाता है पिता.

फादर्स डे की हार्दिक बधाई!

Happy Father's Day 2023 Wishes

जिस प्यार को कभी भूले न भुला सकूं

वह प्यार है मेरे प्यारे पापा का,

दिल में जिसके रहता हूं मैं

वो सारा संसार हैं मेरे पापा.

Happy Fathers Day 2023

पिता के बिना जिंदगी जैसे वीरान है

सफर है तन्हा, राह सुनसान है,

मेरी जमीं वही, मेरा आसमान भी वही

खुदा भी वही, भगवान भी मेरा वही.

हैप्पी फादर्स डे 2023

Happy Father's Day 2023 quotes

हंसते और हंसाते हैं मेरे पापा

हर खुशियां लाते हैं मेरे पापा,

जब भी मैं रूठ जाती हूं तो

झठ से मना लेते हैं मेरे पापा,

मैं हूं अपने पापा की गुड़िया

और मेरे सबसे प्यारे दोस्त हैं पापा.

फादर्स डे की ढेरों बधाई!

पिता हैं ज़मीर

पिता हैं जागीर

जिनके पास भी ये हैं

वह इंसान है सबसे अमीर.

हैप्पी फादर्स डे 2023

फादर्स डे से जुड़ी ऐसे ही मजेदार स्टेटस और मैसेज पढ़ने के लिए हमें फॉलो करते रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited