Happy Father's Day 2023 Hindi Shayari, Wishes: पिता एक छोटे से परिंदे का बड़ा आसमान है..इस अंदाज में फादर्स डे की दें बधाई, भेजें ये खूबसूरत विशेज इमेजे, कोट्स और शायरी
Happy Father's Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: आज यानी 18 जून को मनाया जा रहा है। इस दिन का उद्देश्य पिता के प्रति अपार इज्जत व म्मान को व्यक्त करना है। यहां हम आपके लिए पिता पर खूबसूरत विशेज इमेजे, कोट्स, शायरी, स्टेटस, वॉलपेपर्स, फोटोज, वीडियोज, सॉन्ग लेकर आए हैं। इसे अपने पिता के साथ साझा कर उन्हें खास महसूस करवा सकते हैं।
Happy Fathers Day 2023 Wishes Shayari in Hindi
Happy
Happy Father's Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status: Download Here | Fathers Day Quotes For Uncle
संबंधित खबरें
पिता के लिए छिपे इस प्यार और सम्मान को व्यक्त करने के लिए प्रत्येक वर्ष जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया (Happy Fathers Day Quotes) जाता है। इस बार फादर्स डे कल यानी 18 जून को मनाया जाएगा। इस दिन का उद्देश्य पिता के प्रति आदर व सम्मान को व्यक्त करना है।
Happy Father's Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Shayari: Download Here | Fathers day shayari 2 lines In Hindi
फादर्स डे का इतिहास करीब सैकड़ो वर्ष पुराना है। इतिहासकारों की मानें तो फादर्स डे पहली बार 19 जून 1910 को (
प्यारे पापा के लिए बनाएं लजीज होममेड केक
सोनोरा ने इसके लिए स्पोकेन मिनिस्टर एसोसिएशन से संपर्क किया और 5 जून को फादर्स मनाने के लिए आग्रह किया, क्योंकि इस दिन उनके पिता का जन्मदिवस होता था। हालांकि सरकार ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने के लिए प्रस्ताव रखा। इस दिन से वाशिंगटन समेत दुनिया भर के अन्य देशों में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास मौके पर हम आपके लिए शानदार कोट्स, विशेज, शायरी, फोटोज व स्टेटस लेकर आए हैं, जिसे अपने पिता के साथ साझा कर उनके कदमों को चूम गले लगा सकते हैं।
Happy Father's Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Shayari
धर्मेंद्र-सनी देओल ही नहीं...ये भी हैं बाप-बेटे की वे स्टार जोड़ियां, जो बॉलीवुड में हैं खास
Happy Father's Day 2023 Wishes, Quotes, Shayari, Images, Status, Messages In Hindiआप सिर्फ मेरे पिता नहीं हो,
आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो,
दुनिया में मेरे पसंदीदा व्यक्ति को हैप्पी फादर्स डे 2023!
Happy Fathers Day 2023 Hindi Wishes Images Quotes Status Greetings Messages
Happy Fathers Day 2023 Wishesअजीज भी वो हैं, नसीब भी वो हैं
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी,
क्योंकि खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं
Happy Father’s Day 2023
अपने परिवार को हमेशा पहले रखने के लिए धन्यवाद,
पिताजी, आप एक सच्चे आदर्श हैं।
Happy Father’s Day 2023
Happy Fathers Day Wishes In Hindiपिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है,
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं,
वही खुदा वही मेरे भगवान हैं,
Happy Father's Day
मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया,
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया !
Happy Father's Day Papa
Happy Fathers Day Quotes In Hindiदुनिया में बहुत संघर्ष है,
ये मैंने बड़े होकर जाना,
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।
Happy Father's Day
Happy Fathers Day Quotesकंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही,
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया।
Happy Father's Day
Happy Fathers Day Shayariएक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप,
आपसे अस्तित्व है मेरा, आपसे शान है मेरा।
Happy Father's Day Papa
सारा जहां है वो, जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैंने
मेरे प्यारे पापा हैं वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैंने।
Happy Father's Day
Happy Fathers Day Shayari In Hindi मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है
Happy Fathers Day
मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा
Happy Father Day 2023
Happy Fathers Day Wishesएक बात हमेशा याद रखनी चाहिए
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है
और निस्वार्थ प्यार करते हैं
Happy Father Day 2023
Happy Fathers Day Statusपापा का प्यार निराला है.,
पापा के साथ रिश्ता अनोखा सा है,
इस रिस्ते जैसा कोई और नहीं,
ऑय रिस्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।
Happy Fathers Day
Happy Fathers Day Imagesजो भूले न भुला सके प्यार
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार
Happy Fathers Day Papa
Happy Fathers Day Images, Pics, Photosबिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।
पिता दिवस की शुभकामनाएं
Happy Fathers Day 2023
Happy Fathers Day Whatsapp Wishesहंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा,
Happy Fathers Day 2023
पिता दिवस की शुभकामनाएं!
खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब पिता साथ होते हैं
Happy Fathers Day Papa
Happy Fathers Day Whatsapp Statusखूब कमा कर देख लिया मैंने,
लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,
पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।
Happy Fathers Day 2023
Happy Fathers Day Caption In Hindi सारा जहां है वो, जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैंने
मेरे प्यारे पापा हैं वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैंने...
Happy Fathers Day 2023
Happy Fathers Day Miss You Papaपापा मिले तो मिला प्यार
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
Inspirational Fthers Day Messagesमुझे रख दिया छाँव में,
खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता,
अपने पिता के रूप में...
Happy Fathers Day 2023
मां ने दिया है जन्म मुझे तो
ये दुनिया जानेगी मुझे जिससे
वो पहचान मेरे पापा हैं,
कभी कंधे पर बिठाकर मेला
दिखता है पिता, तो कभी बनकर
घोड़ा घुमाता है पिता.
फादर्स डे की हार्दिक बधाई!
Happy Fathers Day Quotesबहुत याद आ रही हैं आज आपकी
आ कर मुझे भी साथ ले जाओ ना पापा
बहुत वक्त हुआ आपसे बात किये हुए।
Happy Fathers day Dad Wishesपापा का साया सर पे होना
सर पर छत का होना।
पापा के बिना जिन्दगी मानो रुक सी जाती है
पापा के बिना जिन्दगी चलतीं नहीं
चलानी पड़ती है।
Happy fathers day for all fathersमुझे छाओं में रखा,
खुद जलता रहा धूप में…
मैंने देखा है एक फरिश्त
मेरे पिता के रूप में…
Happy Fathers Day Miss You Dad Quotesमैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया !
Happy Father's Day Papa !
Fathers day shayari 2 lines In Hindiआप सिर्फ मेरे पिता नहीं हो,
आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो,
दुनिया में मेरे पसंदीदा व्यक्ति को हैप्पी फादर्स डे 2023!
Fathers Day Gift, Cardजो भूले न भुला सके प्यार
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार
Happy Fathers Day Papa
Fathers day Status In marathiबिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।
पिता दिवस की शुभकामनाएं
Happy Fathers Day Style Textआप सिर्फ मेरे पिता नहीं हो,
आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो,
दुनिया में मेरे पसंदीदा व्यक्ति को
हैप्पी फादर्स डे 2023 !
Happy Fathers Day Dad Wishesजिन उँगली को पकड़ कर चलना सिखाया
वो न जाने कहाँ खो गए
भरी दुनिया में पापा आज फिर
हम तन्हा हो गए
Happy Fathers Day Miss You Papa
Happy Fathers Day Quotes In Marathi From Daughterआप सिर्फ मेरे पिता नहीं हो,
आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो,
दुनिया में मेरे पसंदीदा व्यक्ति को हैप्पी फादर्स डे 2023!
Happy Fathers Day Style Text In Hindiदुनिया में बहुत संघर्ष है,
ये मैंने बड़े होकर जाना,
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।
Happy Father's Day
Happy Fathers Day Dad Wishes In Hindiअपने परिवार को हमेशा पहले रखने के लिए धन्यवाद,
पिताजी, आप एक सच्चे आदर्श हैं।
Fathers Day Gift, Cakeनिकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है !
Happy Father's Day Dear Papa
Happy Fathers Day Wishes In EnglishWishing a fantastic Father’s Day to the most amazing dad. Thank you for always being there for me.
Happy Father’s Day to the best dad in the world! You are my hero and my guiding light. Love you always!
ऊपर दिए पिता पर इन प्यार भरे विशेज, कोट्स और शायरी के जरिए आप फादर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Romantic Good Night Quotes: अपने लव पार्टनर को इन रोमांटिक मैसेजेस के साथ करें गुड नाईट
Dry Fruits of Afghanistan: ड्राई फ्रूट्स की खान है अफगानिस्तान, क्यों अफगानी मेवों का दीवाना है हिंदुस्तान, कैसे भारत की रगों में बस गए 'काबुलीवाले'
Swami Vivekananda Motivational Quotes: गोली की रफ्तार से मिलेगी सफलता, अगर गांठ बांध ली Swami Vivekananda की ये 10 बातें
Nasir Kazmi Shayari: गम है या खुशी है तू, मेरी जिंदगी है तू.., दिल की हर गिरह खोल कर रख देंगे नासिर काज़मी के ये 20 शेर
Best Birthday Messages For Dada Ji: दादा जी के बर्थडे को बनाएं यादगार, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited