Father's Day 2024 Card Ideas: फादर्स डे पर पापा के लिए खुद बनाएं ग्रीटिंग कार्ड्स, देखें कार्ड के सिंपल और खूबसूरत डिजाइन्स
Happy Father's Day 2024 Card: देशभर में आज फादर्स डे (Father's Day card messages) सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन को और भी ज्यादा खास और यादगार बनाने के लिए आप अपने पापा को ग्रीटिंग कार्ड्स (Fathers Day Card Templates) भेज सकते हैं। आइये आपको दिखाते हैं कुछ खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड्स के डिजाइन्स।
Happy Father's Day 2024 Card: पिता वो पेड़ हैं जिसकी छांव में हम जिंदगीभर सुरक्षित महसूस करते हैं। पिता और बच्चे का रिश्ता सबसे अलग और सबसे खास होता है। पिता अपने बच्चे के आगे सख्त दिखते हैं, उन्हें डांटता भी हैं लेकिन दिल में एकदम कोमल होते हैं। पिता अपने प्यार को कभी दिखा नहीं पाते। लेकिन आप चाहें तो इस फादर्स डे पर अपने पिता (Handmade Card For Father) के लिए अपने प्यार को जरूर दिखा सकते हैं। आज फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर आप अपने पापा को ग्रीटिंग कार्ड्स (Greeting Cards For Papa) भेज सकते हैं। आइये देखते हैं ग्रीटिंग कार्ड्स (Happy Fathers day card ideas) के कुछ खास डिजाइन्स।
1) हार्ट वाला कार्ड
ऐसे दिल वाले वाले ग्रीटिंग कार्ट आपके पापा को खूब पसंद आएंगे। इन्हें बनाना भी आसान होता है। अगर आप चाहे तो इन पेपर्स को दिल के आकार में काट लें। फिर इसमें पापा के लिए कोई स्पेशल मैसेज भी लिख सकते हैं।
Greeting Cards For Dad
Heart Shaped Greeting Card For Father
2) फुलों वाल कार्ड
फुलों वाले ग्रीटिंग कार्ड्स काफी ट्रेंड में हैं और ये आपके डैड को पसंद भी आएंगे। ऐसे कार्ड को आप अपने हिसाब से जिस रंग का चाहें बना सकते हैं। ऐसे कार्ड्स मार्केट में भी बड़ी आसानी से मिल जाते हैं।
Flower Shaped Card For Father's Day 2024
Floral Print Greeting Cards
3) शेप वाले कार्ड
अगर अपने भाई-बहन के साथ मिलकर पापा के लिए कार्ड बना रहे हैं तो ऐसे शेप वाले कार्ड बना सकते हैं। आप इसपर मन चाहा डिजाइन बना सकते हैं। साथ ही जो शेप चाहें वो दे सकते हैं। आपके पापा को तो आपके हाथ से बना एक सादा कागज भी पसंद आएगा, ये तो फिर भी ग्रीटिंग कार्ड है। हां, इस कार्ड में आइ लव यू डैड लिखना न भूलें।
Handmade Greeting Card For Papa
4) मल्टीकलर थ्री डी कार्ड
आप अपने पापा के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो ऐसा कार्ड बनाकर एक एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक डिजाइन तय कर लें, फिर उसके अनुसार थ्री-डी कार्ड बनाएं। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।
3D Print Greeting Cards For Father's Day
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited