Father's Day Wishes Quotes in English: अपने पापा से 2 शब्दों में कहें दिल की बात, मजबूत रिश्ते के लिए करें ये 5 काम, पापा के लिए 2 लाइन

Happy Father's 2024 Day Quotes, Fathers Day Shayari in Hindi: बाप और बच्चों का रिश्ता बहुत ही अलग होता है, कम बातों के बावजूद पिता बच्चों की ख्वाहिशे समझ लेते हैं। हालांकि कई बार बाप और बच्चों के रिश्ते में अनकही दूरी होती है जिससे रिश्ता कुछ कमजोर पड़ सकता है। ऐसे में यहां देखें पापा संग रिश्ता मजबूत करने के टिप्स। दो शब्दों में कहें दिल की बात।

Happy father's day 2024

Happy Father's 2024 Day Quotes: वैसे तो बाप और बच्चों का रिश्ता (Father-Son Bond) बहुत ही ज्यादा खास होता है, पिता जैसा त्याग और प्रेम शायद ही कोई कर सकता है। हालांकि बहुत सी स्थितियों में पिता की तुलना में बच्चों का रिश्ता मां से ज्यादा ओपन और ईमोशनल रहता है। हर बच्चा तो हर बाप भी अपने बच्चों से बहुत सारी चीजों पर खुलकर बात नहीं कर पाता है। दोनों ही तरफ से एक अजीब सा डर और कई बार तो कुछ दूरी भी होती है। बच्चे बहुत कम ही अपनी ईमोशनल नीड्स को पूरा करने के लिए पिता (Father's Day) से बातचीत करते हैं।

पितृसत्तात्मक समाज में हमेशा से ही पुरुषों को स्ट्रॉन्ग, कम भावुक और घर के बाहर की चीजों का रिश्तों का ख्याल रखने की सीख दी गई है। ये एक वजह हो सकती है कि, बच्चे पिताओं से थोड़ा कम बॉन्ड कर पाते हैं। हालांकि ऐसा हर स्थिति में हो ये जरूरी भी नहीं है और इसे ठीक न किया जा सके ऐसा भी जरूरी नहीं है। तो अगर आप भी इस फादर्स डे 2024 पापा संग अपने रिश्ते और मजबूत करना चाहते हैं। तो हर बच्चे को ये सिंपल सी टिप्स फॉलो करनी ही चाहिए।

पिता संग रिश्ता मजबूत कैसे करें, How to Strengthen Relationship With Father-

साथ समय बिताएं

पिता संग रिश्ते की दूरी का कारण साथ कम समय बिताना हो सकता है। आमतौर पर क्योंकि माएं हर परिस्थिति में बच्चों के आसपास रहती है, तो बच्चे उन्हें दिल की बात ज्यादा बताने लगते हैं। ऐसे में पिता संग रिश्ते को मजबूत करने के लिए सबसे पहले साथ समय बिताना जरूरी है। आप पापा संग कोई ऐसी एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं, जो आप दोनों को पसंद हो। जैसे कोई खेल, गार्डनिंग, खाना बनाना, शो देखना आदि ऐसे में आपकी पसंद-नापसंद के मद्देनज़र आप एक दूसरे से बॉन्ड कर पाएंगे।

End Of Feed