Father's Day Shayari: फादर्स डे पर इस शायरी से पापा को करें विश, देखें फादर्स डे पर दो लाइन की शायरी, फादर्स डे इमोशनल शायरी इन हिंदी

Father's Day Shayari in hindi (फादर्स डे शायरी 2 लाइन हिंदी में): पिता जैसा प्यार और त्याग बेशक ही जिंदगी में कोई और नहीं कर सकता है। ऐसे में उसी पिता को सम्मान देने के लिए हर साल जून माह के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाते हैं। फादर्स डे पर अपने पिता को विश करने के लिए यहां आप खास शायरी देख सकते हैं। नोट करें पापा पर शायरी हिंदी में, पापा के लिए हिंदी इमोशनल शायरी, फादर्स डे पर पिता के लिए शायरी, फादर्स डे कब है शायरी, फादर्स डे शायरी 2 लाइन आदि।

Happy Father's day, Father's day Shayari, Gulzar shayari in Hindi

Happy father's day 2024 shayari in hindi

Happy Father's Day Shayari in Hindi (हैप्पी फादर्स डे शायरी): कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया, पापा की बदौलत ही.. जीवन में पिता की जगह बेशक ही कभी कोई नहीं ले सकता है। पिता ही एक ऐसा इंसान है, जिसने आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अपने चेहरे की झुर्रियों को नजरअंदाज किया है। ऐसे ही पिता के त्याग, प्रेम और समर्पण को सलाम करने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार (When Is Father's Day) को वैश्विक स्तर पर फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे (Father's Day 2024) आज 16 जून को मनाया जा रहा है, ऐसे में अगर आप भी अपने पिता को खास अंदाज में पितृ दिवस की बधाई देना चाहते हैं, तो ये शायरियां बेस्ट हैं। देखें हैप्पी फादर्स डे शायरी इन हिंदी। साथ ही नोट करें फादर्स डे इमोशनल शायरी इन हिंदी।

फादर्स डे पर शायरी, Happy Father's Day 2024 Shayari in Hindi

1. दुनिया के तानों ने जब-जब
मुझे गिराने की कोशिश की
पिता के मजबूत हाथों ने
थामा है हाथ मेरा !
Happy Father's Day !
2. भले ही एक लड़की
अपनी पति की रानी न हो,
लेकिन अपने पिता के लिए
वो हमेशा एक राजकुमारी होती है !
Happy Father's Day Dear Papa !
3. जिसका त्याग समझ आ जाए
वो मां होती है और
जिसका त्याग समझ न आए
वो पिता होता है !
हैप्पी फादर्स डे की पापा !
4. जिंदगी जीने का मजा तो
आपसे मांगे हुए सिक्कों से था पापा,
हमारी कमाई से तो जरूरतें भी पूरी नहीं होती !
Happy Father's Day Dear Papa !
5. हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं
पितृ दिवस की शुभकामनाएं
6. पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया
7. चुपके से एक दिन रख आऊं सभी खुशियां उनके सिरहाने में..
जिन्होंने अपनी जिंदगी बिता दी मुझे बेहतर इंसान बनाने में !
8. मुझे रख दिया छांव में,
खुद जलते रहे धूप में मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता,
अपने पिता के रूप में।
9. पिता जमीर हैं
पिता जागीर है
जिसके पास ये हैं
वह सबसे अमीर है।
10. खुशी का हर लम्हा पास होता है
जब पापा हमारे हाथ में आपका हाथ होता है !
Happy Father's Day !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited