Happy Father's Day Wishes for Father-in-Law: ससुर जी को फादर्स डे के खास दिन पर शेयर करें ये मैसेज, यहां देखें फोटोज, वीडियोज

Happy Father's Day Wishes for Father-in-Law: शादी के बाद ससुर जी पिता समान हो जाते हैं। उनका दर्जा भी पिता के बराबर का ही होता है। पिता तुल्य ससुर को सम्मान देने के लिए हर साल फादर्स डे (Happy father's Day Quotes) मनाया जाता है। ससुर के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने के लिए इस फादर्स डे आप ये शुभकामना संदेश (Father Day Shayari ) भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।

father Day wishes for father in law

father Day wishes for father in law

Happy Father's Day Wishes for Father-in-Law: शादी के बाद ससुर (Happy Father's Day Papa ji) का दर्जा भी पिता के समान होता है। जितनी इज्जत और मोहब्बत आप अपने पिता से करते हैं शादी के बाद ससुर के लिए वहीं इज्जात और प्यार दिल में पैदा हो जाती है। ससुर-दामाद का रिश्ता बाप-बेटे की तरह होता है वहीं ससुर-बहू का रिश्ता बाप-बेटी की तरह होता है। ससुर (Happy Father's Day Father-in-Law) भी अपनी बहू, बेटी और दामाद के लिए कई तरह के बलिदान देते हैं। पिता और पिता तुल्य ससुर, चाचा के इन्हीं बलिदानों को सम्मान देने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। फादर्स डे के मौके पर अपने ससुर को स्पेशल फील कराने के लिए आप ये खास मैसेज, कोट्स, विशेज (Father's Day Wishes) भेज सकते हैं।

Father's Day Images

Father's Day Wishes

Happy Father's Day Wishes for Father in Law

बच्चों के हर दु:ख को खुद सहते हैं,

भगवान की उस देन को पिता कहते हैं

Happy Father's Day 2024

दो पल की खुशी के लिए, क्या क्या कर जाता है,

पिता ही है जो बच्चों की खुशियों के लिए

खुशी-खुशी अंगारों पर चल जाता है

Happy Father's Day 2024

चुपके से एक दिन रख आऊं

सभी खुशियां उनके सिरहाने में

जिन्होंने एक अरसा बिता दिया

मुझे बेहतर इंसान बनाने में

Happy Father's Day 2024

Father's Day Wishes , Quotes

बच्चों का हर दुख जो खुद सहते हैं,

भगवान की उस प्रतिमा को पिता कहते हैं...

Happy Father's Day 2024

मैंने पापा के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया,

जब जरूरत हुई, पापा को हमेशा साथ पाया...

Happy Father's Day 2024

Father's Day Shubhkamna sandesh

पिता जमीर हैं, पिता जागीर हैं...

जिसके पास पिता हैं, वो सबसे अमीर है...

Happy Father's Day 2024

मेरी पहचान है आप से पापा,

क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,

रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,

पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो

Happy Father's Day 2024

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited