Happy Father's Day Wishes for Father-in-Law: ससुर जी को फादर्स डे के खास दिन पर शेयर करें ये मैसेज, यहां देखें फोटोज, वीडियोज

Happy Father's Day Wishes for Father-in-Law: शादी के बाद ससुर जी पिता समान हो जाते हैं। उनका दर्जा भी पिता के बराबर का ही होता है। पिता तुल्य ससुर को सम्मान देने के लिए हर साल फादर्स डे (Happy father's Day Quotes) मनाया जाता है। ससुर के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने के लिए इस फादर्स डे आप ये शुभकामना संदेश (Father Day Shayari ) भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।

father Day wishes for father in law

Happy Father's Day Wishes for Father-in-Law: शादी के बाद ससुर (Happy Father's Day Papa ji) का दर्जा भी पिता के समान होता है। जितनी इज्जत और मोहब्बत आप अपने पिता से करते हैं शादी के बाद ससुर के लिए वहीं इज्जात और प्यार दिल में पैदा हो जाती है। ससुर-दामाद का रिश्ता बाप-बेटे की तरह होता है वहीं ससुर-बहू का रिश्ता बाप-बेटी की तरह होता है। ससुर (Happy Father's Day Father-in-Law) भी अपनी बहू, बेटी और दामाद के लिए कई तरह के बलिदान देते हैं। पिता और पिता तुल्य ससुर, चाचा के इन्हीं बलिदानों को सम्मान देने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। फादर्स डे के मौके पर अपने ससुर को स्पेशल फील कराने के लिए आप ये खास मैसेज, कोट्स, विशेज (Father's Day Wishes) भेज सकते हैं।

Happy Father's Day Wishes for Father in Law

बच्चों के हर दु:ख को खुद सहते हैं,

भगवान की उस देन को पिता कहते हैं

End Of Feed