Happy Father's Day 2024 Shayari, Wishes: फादर्स डे पर पढ़ें पापा पर ये टॉप 25 शायरियां, दो लाइन की शायरी के साथ अपने पिता को कहें हैप्पी फादर्स डे

Happy Father's Day 2024 Shayari in Hindi, Father Day Shayari 2 lines: पिता हमारे जीवन का वो स्तंभ हैं जिसकी वजह से हम सिर उठाकर चलते हैं। हर बच्चे के लिए उनके पिता (Happy Father's Day Wishes in english) ही सुपरहीरो होते हैं। वो हीरो जो उनकी हर छोटी-बड़ी खुशियां का ख्याल रखते हैं, बिना कहे हर तकलीफ समझ लेते हैं और जरूरत के साथ-साथ शौक भी पूरे करते हैं। यकीनन जिनके सिर पर पिता का साया है वो दुनिया के सबसे सौभाग्यशाली लोगों में हैं। तो इस फादर्स डे (Father Day Shayari) आप अपने पिता से खुलकर बात करें और उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना स्नेह रखते हैं। मां की तरह पिता से जताना मुश्किल है लेकिन उन्हें कुछ स्पेशल शायरी, मैसेज भेजकर तो आप अपना प्यार दिखा ही सकते हैं।

Father's Day 2024 Hindi Shayari Top 25 Shayari

Father's Day 2024 Hindi Shayari Top 25 Shayari

Happy Father's Day 2024 Shayari in Hindi, Father Day Shayari 2 lines: हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं, पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं.. इस लाइन में पिता के प्रेम को बड़ी खूबसूरती से दर्शाने की कोशिश का गई है। इस तर की ढ़ेर सारी लाइन पिता (Father's Day Shayari) के त्याग, समर्पण और स्नेह पर लिखी गई हैं। हालांकि, शब्दों में पिता के प्रति अपनी भावना को पिरोना इतना आसान नहीं होता। तो अगर आपको खुद से शायरियां लिखनी नहीं आती हैं तो हम आपके दिल की बात आपके पापा तक पहुंचाएंगे। जी हां, आज हम आपके लिए टॉप 25 हिंदी शायरियां (father day Shayari in urdu)) लेकर आए हैं, जो आप अपने पापा को फादर्स के मौके पर भेज सकती हैं। इन शायरियों में उनके प्रति आपका प्रेम दिखेगा।

यह भी पढ़ें- फादर्स डे पर पापा को भेजें ये प्यार भरे संदेश, चेहरे पर आएगी मुस्कान और दिन भी बनेगा खास

Happy Father's Day 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages-

1) पिता के बिना जिंदगी वीरान है,

सफर तन्हा और राह सुनसान है,

वही मेरी जमीं वही आसमान है,

वही खुदा वही मेरा भगवान है।

2) कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,

एक पापा की बदौलत ही,

मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया।

यह भी पढ़ें- Happy Father's Day 2024 Hindi Quotes, Wishes: पापा मेरी जान.. फादर्स डे पर पापा से जताएं प्यार, इन कोट्स से पहुंचेगी दिल की बात

3) अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,

दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,

उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी,

क्यों की खुदा भी वो है,

और तकदीर भी वो है।

4) दुनिया के तानों ने जब-जब,

मुझे गिराने की कोशिश की,

पिता के मजबूत हाथों ने,

थामा है हाथ मेरा।

5) मां ने दिया है जन्म मुझे तो,

ये दुनिया जानेगी मुझे जिससे,

वो पहचान मेरे पापा हैं,

कभी कंधे पर बिठाकर मेला,

दिखता है पिता, तो कभी बनकर,

घोड़ा घुमाता है पिता।

6) मुझे रख दिया छांव में,

खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है एक फरिश्ता,

अपने पिता के रूप में।

हैप्पी फादर्स डे डियर पापा।

7) पिता के बिना जिंदगी वीरान है,

सफर तन्हा और राह सुनसान है,

वही मेरी जमीं वही आसमान है,

वही खुदा वही मेरा भगवान है।

8) जिसका त्याग समझ आ जाए,

वो मां होती है और,

जिसका त्याग समझ न आए,

वो पिता होता है।

9) मेरी पहचान है आप से पापा,

क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,

रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,

पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।

10) अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,

तो मुझे सही राह दिखाना पापा,

आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी,

नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला।

11) पिता के बिना जिंदगी वीरान है,

सफर तन्हा और राह सुनसान है,

वही मेरी जमीं वही आसमान हैं,

वही खुदा वही मेरे भगवान हैं।

12) दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,

मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

13) जिंदगी जीने का मजा तो,

आपसे मांगे हुए सिक्कों से था पापा,

हमारी कमाई से तो जरूरतें भी पूरी नहीं होती।

14) बचपन में उठाते थे गोद में,

आज खड़े हैं आपके कद के बराबर,

पापा आपका आशीर्वाद ही है,

हमारी हर सफलता का आधार।

15) अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,

तो मुझे फिर से राह दिखाना।

आपकी जरूरत मुझे,

हर पल हर कदम पर होगी।

16) है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,

मन में भाव छुपे हो लाखों पर आंखो से न नीर बहे,

करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,

दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।

17) बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,

किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है।

18) खुशियों से भरा पल होगा,

जीवन में सुनहरा कल होगा,

मिलेगी कामयाबी उन्हें,

जिनके सिर पर पिता का हाथ होगा।

19) आपकी छाया में पले हैं हम,

आपकी सीखों से चले हैं हम,

पापा आप ही हैं वो शख्स,

जिनके बिना अधूरे हैं हम।

20) चुपके से 1 दिन रख आऊं,

सभी खुशियां उनके सिरहाने में,

जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,

मुझे बेहतर इंसान बनाने में।

21) धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,

जिंदगी को तराश कर खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,

हर दुख बच्चों का खुद पर वो सह लेते हैं,

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।

22) निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,

बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है।

23) मुझे रख दिया छांव में,

खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता,

अपने पिता के रूप में।

24) पहला हीरो,

पहला प्यार,

आप ही हैं मेरे पापा,

हर कदम पे आपका साथ,

है जिंदगी का सहारा।

25) भले ही एक लड़की,

अपनी पति की रानी न हो,

लेकिन अपने पिता के लिए,

वो हमेशा एक राजकुमारी होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited