Fathers Day Greetings and Shayari: पहली बार फादर्स डे मना रहे दोस्तों को भेजें ये शायरी, प्यार भरे संदेशों से महसूस कराएं खास

First Fathers Day Greetings, Happy Fathers day Shayari, Wishes in Hindi: आज पूरी दुनिया में फादर्स डे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन बच्चे अपने पिता को फादर्स डे विश करते हैं और उनका दिन खास बनाते हैं। ऐसे में जो दोस्त पहली बार पिता बने हैं, आप उन्हें ये प्यार भरे मैसेज भेज सकते हैं।

Fathers Day Greetings and Shayari

Fathers Day Greetings and Shayari

First Fathers Day Greetings, Happy Fathers day Shayari, Wishes in Hindi: आज पूरी दुनिया में फादर्स डे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन बच्चे अपने पिता को फादर्स डे विश करते हैं और उनका दिन खास बनाते हैं। बच्चे बड़े होते हैं तो पिता को कहीं घुमाने ले जाते हैं, उनके साथ यात्रा प्लान करते हैं या शाम को रंगीन बनाते हैं। जो बच्चे अभी स्कूलों में हैं वे अपने पिता के लिए ग्रीटिंग कार्ड बना लेते हैं।इस दिन मोबाइल पर Fathers Day Shayari, Fathers Day wishes, Fathers day quotes आदि भेजने का चलन है। बॉलीवुड में कई सितारे इस बार पहला फादर्स डे मना रहे हैं। ऐसे में जो दोस्त पहली बार पिता बने हैं, आप उन्हें ये प्यार भरे मैसेज भेज सकते हैं।

Happy Father’s Day 2023: Wishes, Images, Quotes, Whatsapp messages, status, and photos

Happy Fathers Day Greetings in Hindi

हैं समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,

मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे!

करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,

दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!

Happy Father’s Day 2023

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया

जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया।

हैप्पी फादर्स डे

जो मांगू दे दिया कर

ए ज़िन्दगी,

कभी तो मेरे पापा जैसी

बन कर दिखा।

I Love You Daddy

तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,

क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,

यूं तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,

पर आंखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं।

Happy Father’s Day 2023

Father’s Day 2023 Status, Quotes, Whatsapp status

मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता

मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता।

हैप्पी फादर्स डे

Fathers Day wishes, quotes in Sanskrit, Fathers Day sanskrit Shloka

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,

तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,

जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,

पिता के साथ से हर राह आसान होती है .

Happy Father’s Day

I love you daddy quotes in hindi

दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना

जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।

हैप्पी फादर्स डे I love you Papa

हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं

पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं।

आईलवयू डैडी

Fathers, be good to your daughters.

You are the god and the weight of her world.

Happy Father’s Day 2023

Happy Father’s Day 2023 Wishes in Hindi

पापा मेरी जान है,

पापा मेरी शान है,

उन पर मेरा सब

कुछ कुर्बान है।

Love You Daddy

पापा खुद की फ़िक्र छोड़

हमारी पहचान बना रहे हैं,

अपने पसीने से वो हमारी

ज़िन्दगी महका रहे हैं।

Fathers Day

Every girl may not be a queen to her husband,

But she is always a princess to her father.

Happy Fathers day

Fathers Day Shayari in Hindi

हैप्पी फादर्स डे बिना कहे, वह हर बात जान जाते हैं

वह पिता हैं, मेरी हर बात मान जाते हैं।

हैप्पी फादर्स डे

जिंदगी का हर सफर

आसान बन जाता है,

जब मेरे पापा कहते हैं,

बेटी तू चल मैं आता हूं।

Happy Fathers Day

Happy Fathers Day Greetings, Wishes, Quotes in English

May this Father’s Day bring you everything you desire and everything you dream of. May success accompany you in every step that you take.

The sweetest, most caring person I know. Happy Father's Day.

Don't know where I would be without your guidance. You're the best.

Thanks for your endless patience and love. Your steady guidance and wisdom continue to be the foundation upon which we build our lives.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited