Father's Day 2023 Kab Hai: क्या आज फादर्स डे है, जानें हैपी फादर्स डे कब मनाया जाता है, देखें पापा को विश करने के अनूठे अंदाज

Happy Father's Day Kab Hai 2023 Mein (क्या आज फादर्स डे है): प्यारे पापा के ढेर सारे प्यार और सहयोग को सेलिब्रेट करने के लिए जून के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है। यहां जानें फादर्स डे कब है, फादर्स डे क्यों मनाया जाता है और फादर्स डे का क्या इतिहास है।

Father's Day Kab Hai

Happy Father's Day Kab Hai 2023 Mein (क्या आज फादर्स डे है): पापा - कभी कड़क को कभी मोम से नरम, कभी त्याग में आगे तो कभी प्रेरणा देने में। पापा - बरगद का वैसा पेड़ जिसकी छांव में हम जीवन की धूप से हमेशा निश्चिंत रहते हैं। पापा के इसी त्याग, समर्पण और सहयोग को सेलिब्रेट किया जाता है फादर्स डे के जरिए। इस दिन को आप अपने पापा के साथ कई तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं। फादर्स डे जून के तीसरे संडे को मनाया जाता है। यहां जानें फादर्स डे कब मनाया जाता है और फादर्स डे कब है 2023 में।

हैपी फादर्स डे कब है 2023 में

फादर्स डे को हर साल जून महीने के तीसरे रविवार यानी संडे को मनाते हैं। 2023 में यह तारीख 18 जून है। यानी आज हैपी फादर्स डे मनाया जाएगा। इस दिन को आप अलग अलग तरीकों से फादर्स डे मना सकते हैं।

End Of Feed