Fathers Day Quotes From Daughter: पापा की परियां कैसे करें विश- बेटियों की ओर से फादर्स डे के शुभकामना संदेश, शायरी, इमोशनल मेसेज

Happy Fathers Day Quotes From Daughter, Fathers day wishes, Shayari ( बेटियों की ओर से फादर्स डे के शुभकामना संदेश): सारी दुनिया में आज फादर्स डे धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसा कहा जाता है कि बेटियां अपने पिता के अधिक क्लोज होती हैं। बचपन में हर बेटी के लिए उसके पिता ही सुपरहीरो होते हैं। इस फादर्स डे पर उन सभी बेटियों के लिए हम लाए हैं फादर्स डे यूनिक कोट्स।

Happy Fathers Day Quotes From Daughter, Fathers day wishes, Shayari (Istock)

Happy Fathers Day Quotes From Daughter, Fathers day wishes, Shayari (Istock)

Happy Fathers Day Quotes From Daughter, Fathers day Shayari, wishes in Hindi: सारी दुनिया में आज फादर्स डे धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसा कहा जाता है कि बेटियां अपने पिता के अधिक क्लोज होती हैं। हर बेटी अपने पिता से यही कहती है- 'पापा आप मेरे हीरो हो', 'पापा आप सबसे बेस्ट हो'! बचपन में हर बेटी के लिए उसके पिता ही सुपरहीरो होते हैं। पिता हर मुसीबत से अपनी बेटी को बचाता है फिर भी 'आई लव यू पापा' कहना कई बच्चों के लिए मुश्किल टास्क होता है। इस फादर्स डे पर उन सभी बेटियों के लिए हम लाए हैं फादर्स डे यूनिक कोट्स। अगर आप अपने पिता से कभी दिल की बात नहीं कह पाए, उन्हें नहीं बता पाए कि आप कितना प्यार करते हैं उनसे तो इस शायरी, कोट्स और विशेज की मदद से अपने दिल की बात आज कह दीजिए। इन फादर्स डे शायरी से पापा से खुलकर कहें- I love you Daddy...

इन Best Wishes, Messages, Images, Quotes और Whatsapp Status के साथ विश करें फादर्स डे

Fathers Day Shayari, Wishes in Hindi, I Love You Daddy Quotes

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया

जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया।

हैप्पी फादर्स डे

जो मांगू दे दिया कर

ए ज़िन्दगी,

कभी तो मेरे पापा जैसी

बन कर दिखा।

I Love You Daddy

बॉलीवुड की खास बाप बेटे की जोड़ियां

Happy Fathers Day Wishes in Hindi, Happy Fathers Day Shayari in Hindi

मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता

मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता।

हैप्पी फादर्स डे

Happy fathers day miss you dad quotes

दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना

जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।

हैप्पी फादर्स डे I love you Papa

Happy Fathers Day Status, Quotes in Hindi

हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं

पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं।

आईलवयू डैडी

पापा मेरी जान है,

पापा मेरी शान है,

उन पर मेरा सब

कुछ कुर्बान है।

Love You Daddy

Fathers Day Quotes from Daughter in Hindi

पापा खुद की फ़िक्र छोड़

हमारी पहचान बना रहे हैं,

अपने पसीने से वो हमारी

ज़िन्दगी महका रहे हैं।

Fathers Day

हैप्पी फादर्स डे बिना कहे, वह हर बात जान जाते हैं

वह पिता हैं, मेरी हर बात मान जाते हैं।

हैप्पी फादर्स डे

जिंदगी का हर सफर

आसान बन जाता है,

जब मेरे पापा कहते हैं,

बेटी तू चल मैं आता हूं।

Happy Fathers Day

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited