Friday Morning Wishes: किसी अपने से बात हो तो खास होती है... दोस्तों को भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेजेस और बनाएं उनका शुक्रवार स्पेशल
Happy Friday Morning Wishes, Messages, Status and Quotes: शुक्रवार के दिन आप सुबह उठने के साथ ही गुड मॉर्निंग विशेज और मैसेजेस भेजकर अपने करीबियों और दोस्तों का दिन खास बना सकते हैं।
Friday Morning Wishes: फ्राइडे गुड मॉर्निंग मैसेजेस और विशेज।
Happy Friday Morning Wishes, Messages, Status and Quotes: हफ्ते (Week) का 5वां दिन शुक्रवार (Friday) काफी ज्यादा स्पेशल होता है। दरअसल शुक्रवार का दिन ज्यादातर जगहों पर हफ्ते के कामकाजी दिन का आखिरी दिन भी होता है। शुक्रवार के दिन का लोग सुबह से ही काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। शुक्रवार का दिन खत्म होने के साथ ही दो दिन का वीकेंड शुरू हो जाता है। वहीं हिंदू मान्यताओं के लिहाज से भी शुक्रवार (Friday Day) का दिन बेहद खास माना जाता है, क्योंकि ये मां लक्ष्मी का दिन होता है और जिन्हें धन की देवी भी कहा जाता है। आप शुक्रवार के दिन अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को शुक्रवार से संबंधित गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Friday Morning Messages), विशेज (Friday Morning Wishes), कोट्स, स्टेटस आदि भेजकर उनका दिन और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं।
शुक्रवार गुड मॉर्निंग विशेज (Friday Morning Wishes)
1. ये जिन्दगी है जनाब,
ये तो चलती गुजरती रहेगी,
बस इसके साथ चलना सीखो,
वक्त के साथ आगे बढ़ना सीखो,
शुभ शुक्रवार!
2. सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना !
Good Morning Dear !
3. किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो,
खुशियां अपने आप साथ होती है।
हैप्पी फ्राइडे
4. हुई सुबह है हुआ सवेरा
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा
तुम भी झटपट अब उठ जाओ
गुड मॉर्निंग
5. कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों?
हैप्पी फ्राइडे
6. कुछ हंसकर बोल दो,
कुछ हंसकर टाल दो।
परेशानियां तो बहुत हैं,
कुछ वक़्त पर डाल दो।
शुभ शुक्रवार
7. शनिवार से पहले,
और गुरुवार के बाद,
आता है इकलौता शुक्रवार,
तो चलो मस्ती करेंगे फिर एक बार
गुड मॉर्निंग।
8. अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती.
सुप्रभात!
9. अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।
गुड मॉर्निंग फ्राइडे
10. हर दिन अपनी मंज़िल के बारे में सोचो,
उस रस्ते पर चलते जाओ,
जो रास्ता तुम्हे तुम्हारी मंजिल तक ले जाये,
सबसे पहले उसी रस्ते पर नजर बनाओ,
हैप्पी फ्राइडे मॉर्निंग।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited