Friday Good Morning Wishes: अपनों के शुक्रवार को बनाएं खास, भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, शायरी, फोटो

Friday Good Morning Wishes: हफ्ते का पांचवां दिन शुक्रवार अपने आप में बेहद खास होता है। ऐसे में आज की सुबह को खास बनाने के लिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, शायरी, फोटोज, स्टेटस, वीडियो, GIF।

Friday Good Morning Wishes

Friday Good Morning Wishes

Friday Good Morning Wishes: आज हफ्ते का पांचवा दिन शुक्रवार है। इस दिन का कई लोग बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। क्योंकि ज्यादातर लोगों की छुट्टियां शनिवार और रविवार को होती है तो इस लिहाज से वो वीकेंड प्लान करते हैं और दोस्तों और परिवार वालों के साथ टाइम स्पेंड करते हैं। कोई भी दिन खुशनुमा तब होता है जब उस दिन की सुबह की शुरुआत बेहतरीन हो। अगर सुबह की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन शानदार बितता है। हमारी जिंदगी में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो सुबह को खुशनुमा बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। ऐसे में अगर आपकी जिंदगी में भी ऐसे लोग हैं जिनकी सुबह को आप यादगार बनाना चाहते हैं तो ये गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स,शायरी, फोटो, स्टेटस, मैसेज, वीडियो, GIF भेज सकते हैं।

Friday Good Morning Wishes in hindi

आशाओं से भरी इस प्यारी सी सुबह में आपका स्वागत है।

जैसे सुबह का उजाला अपने साथ नयी किरण लेकर आता है,

ठीक वैसे ही सुबह का सुविचार अपने साथ नयी प्रेरणा और

नयी ऊर्जा लेकर आता है। रोजाना अपने दिन की शुरुआत

एक अच्छे पॉजिटिव सुविचार से करिये और आप खुद अपने जीवन में

सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव करेंगे।

आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो ।

इस संसार में देखने के लिए बहुत सारे खूबसूरत स्थान है,

पर सबसे खूबसूरत जगह है बंद आंखों से अपने भीतर देखना…!

आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो ।

हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला,

कभी न हो कोई भी झमेला

बस इसी बात पे

Happy Friday

आपके चेहरे की मुस्कुराहट कभी कम ना हो बस यही दुआ करते हैं हम ईश्वर से।

Happy Friday

दुःख को सुख में बदलते रहिये. धीरे ही सही मगर चलते रहिये.

शुभ शुक्रवार गुड मॉर्निंग

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,

आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,

दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि

खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।।

Happy Friday Morning

कल का दिन किसने देखा है,

इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों?

जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,

उन घड़ियों में रोयें क्यों?

Good morning, Happy Friday

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited