Happy Friendship Day 2023 Hindi Quotes, Wishes, Messages: दोस्ती एक महकता गुलाब है.... प्यार भरे विशेज इमेसेज, कोट्स, भेज दें फ्रैंडशिप डे की बधाई
Happy Friendship Day 2023 Hindi Quotes, Wishes: हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को दोस्ती दिवस मनाया जाता है। यानि की आज 06 अगस्त को चारों तरफ फ्रैंडशिप डे की धूम होगी। इस दिन का उद्देश्य दोस्ती के भाव जिंदी रखना है। यहां से आप फ्रैंडशिप डे विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, स्टेटस, वॉलपेपर्स भेज मित्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Friendship Day 2023 Hindi Quotes, Wishes: खूबसूरत कोट्स के जरिए दें फ्रैंडशिप डे की बधाई
Happy Friendship Day 2023 Quotes with Images in Hindi: हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रैंडशिप डे मनाया (Happy Friendship Day) जाता है। इस बार मित्रता दिवस आज यानी 06 अगस्त 2023 को है। दोस्तों को समर्पित (Happy Friendship Day Wishes) देश भर में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। फ्रैंडशिप डे मनाने का उद्देश्य लोगों को दोस्ती के महत्व को समझाना तथा दोस्ती के भाव को जिंदा (Happy Friendship Quotes In Hindi) रखना है। आज से ही लोगों ने फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू कर (Friendship Day Wishes) दी है। इस दिन लोग अपने दोस्तों को गिफ्ट देकर या ब्रेसलेट पहनाकर उन्हें फ्रैंडशिप डे की शुभकामनाएं देते हैं।
वहीं अक्सर लोग फ्रैंडशिप डे और इंटरनेशनल फ्रैंडशिप डे को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। बता दें अंतर्राष्ट्रीय फ्रैंडशिप डे 30 जुलाई को मनाया जाता है, जबकि फ्रैंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। साथ ही दोनों का इतिहास भी अलग अलग है। फ्रैंडशिप डे मनाने की शुरुआत साल 1935 से हुई। फ्रैंडशिप डे के खास मौके पर हम आपके लिए दोस्तों पर प्यार भरे विशेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस, वॉलपेपर्स लेकर आए हैं। इसे अपनो फ्रैंड्स के संग साझा कर आप फ्रैंडशिप डे की शुकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Friendship Day 2023 Quotes with Images in Hindiए दोस्त जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती
यही हमारी जिंदगी भर की कमाई है !
Happy Friendship Day
Happy Friendship Day Wishesदोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है !
Happy Friendship Day !
Happy Friendship Day Wishes
Happy Friendship Day Wishes In Hindiभगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
Happy Friendship Day Dear
Happy Friendship Day Quotesयारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।
Happy Friendship Day
Happy Friendship Day Quotes In Hindiबिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !
Happy Friendship Day Shayariदुनिया की बंदिशों को भूल जाते है,
दोस्तों के साथ जब भी, कुछ पल बिताते है।
Happy Friendship Day
Happy Friendship Day Quotes In Hindi
Happy Friendship Day Shayari In Hindiदिल का रिश्ता है दोस्ती
इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालो को मिलते है सच्चे दोस्त
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहाँ नहीं होता
Happy Friendship Day
Happy Friendship Day Imagesइश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है !
Happy Friendship Day
Friendship Day Wishes In Hindiखुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती,
गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती।
Happy Friendship Day!
Happy Friendship Day Images
खुशियां खरीदने गए थे बाजार में
और मुलाकात दोस्तों से हो गई।
Happy Friendship Day
Friendship Day Wishesदोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है,
दोस्ती वो किताब है, जो सबसे प्यारी है,
दोस्ती नशा भी है, और है नशे का इलाज भी,
दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है।
Happy Friendship Day!
Friendship Day Wishes
Friendship Day Wishes to All Friendsसबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
पर मिले तभी जब इस दुनिया में हम ना हों।
Happy Friendship Day
Friendship Day Wishes to My Best Friendsसच्चा दोस्त हमे कभी
गिरने नहीं देता
ना किसी की नजरों में
ना किसी के कदमों में।
Happy Friendship Day
Friendship Day Wishes to Collegueआसमा में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन है ”दोस्ती” का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।
Happy Friendship Day
Friendship Day Wishes For Boy Best Friendलोग मंज़िल को मुश्किल समझते हैं
हम मुश्किल को मंज़िल समझते हैं,
बड़ा फर्क हैं लोगो में और हम में,
लोग ज़िन्दगी को दोस्त और
हम दोस्त को ज़िन्दगी समझते हैं।
Happy Friendship Day
Friendship Day Wishes For Girl Best Friendक्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।
Happy Friendship Day
Greeting Cards For International Friendship Dayउम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को मत देना।
Happy Friendship Day
Friendship Day Images With quotesपल भर में टूट जाए वो कसम नहीं,
दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं,
हम भूल जाए इस बात में दम नहीं
दोस्त ही है जिसका कोई मुकाम नहीं होता
Happy Friendship Day
Happy Friendsip Day To Husband
रिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकर,
वो वक्त के साथ परिवार बन गए।
Happy Friendship Day Wishes, Imagesदोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ
Happy FriendShip Dear Husband
Friendship Day Wishes Copy Pasteदोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो,
जो अलफ़ाज़ से ज़्यादा ख़ामोशी को समझे।
Happy FriendShip Day
Happy Friendship Day Wishes In EnglishThe occasion of Friendship Day reminds me that I have the best friend in my life who has
Happy friendship day. You mean alot to me. Thanks for being the shoulder I can always depend on.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited