Happy Friendship Day 2023 Hindi Shayari, Wishes: मेरी जिंदगी संवारी..शायराने अंदाज में दें फ्रैंडशिप डे की बधाई- भेजें ये विशेज इमेजेस, कोट्स, स्टेटस
Happy Friendship Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: यार-दोस्तों के प्यारे रिश्ते का जश्न मनाने वाला दोस्ती दिवस, इस बार कल यानी 06 अगस्त 2023 को है। यहां हम आपके लिए फ्रैंडशिप डे के विशेज इमेजेस, फोटोज, कोट्स, शायरी, स्टेटस और वॉलपेपर्स, सॉन्ग लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों को भेज आप फ्रैंडशिप डे की बधाई दे सकते हैं।
Happy Friendship Day 2023 Hindi Shayari, Wishes: इन शानदार विशेज इमेजेस, कोट्स और शायरी को भेज दें फ्रैंड्स डे की शुभकामनाएं
Happy Friendship Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से पूछा की दोस्ती का मतलब क्या होता है, दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया कि एक दोस्त ही तो है जिसका कोई मतलब नहीं होता और जहां मतलब हो वहां कोई दोस्त (Happy Friendship Day) नहीं होता। कहा जाता है कि, माता पिता और गुरू के बाद दोस्त का हमारी जिंदगी में बहुत ही अहम हिस्सा (Happy Friendship Day Wishes) होता है। आपकी संगत पर ही आपके आचार विचार निर्भर (Happy Friendship Day Wishes In Hindi) करते हैं। एक दोस्त ही है जो आपके हर सुख दुख में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होता है। दोस्ती का रिश्ता बेहद अटूट (Happy Friendship Day Quotes) होता है।
यही एक ऐसा रिश्ता है जिसका कोई मुकाम (Happy Friendship Day Quotes In Hindi) नहीं होता। कहा जाता है कि, दोस्ती का रिश्ता खून के रिश्ते से बढ़कर (Happy Friendship Day Shayari In Hindi) होता है। जब पूरी दुनिया आपका साथ छोड़ देती है तो आपका घनिष्ठ मित्र ही आपके साथ खड़ा होता है। रामायण और महाभारत काल में भी दोस्ती का वर्णन किया (Friendship Day Wishes) गया है। फिर चाहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और केवट की दोस्ती की बात करें या फिर भगवान कृष्ण और (Friendship Day Wishes In Hindi) सुदामा की। दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रैंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार फ्रैंडशिप डे कल यानी 06 अगस्त को है। इस दिन लोग अपने स्कूल, कॉलेज व बचपन के लंगोटिया यारों को गिफ्ट्स देकर पुरानी यादों को ताजा करते हैं।
बता दें फ्रैंडशिप डे मनाने की शुरुआत आज से ठीक 88 वर्ष पहले मनाया गया था। इस दिन को मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। कहा जाता है कि, 1 अगस्त 1935 में अमेरिका सरकार ने एक व्यक्ति का मृत्यु दण्ड की सजा सुनाते हुए फांसी दे दिया था। इस व्यक्ति की याद में उसके दोस्त ने आत्महत्या कर लिया था। दोनों की इस मित्रता को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति ने हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रैंडशिप डे मनाने की घोषणा की।ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए फ्रैंडशिप डे पर प्यार भरे विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, इमेजेस, स्टेटस और वॉलपेपर्स लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों यारों के संग साझा कर फ्रैंडशिप डे की बधाई दे सकते हैं।
Happy Friendship Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messagesभगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
Happy Friendship Day Dear!
Happy Friendship Day 202मेरे दोस्तों की पहचान इतनी भी मुश्किल नहीं,
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर!!
Happy Friendship Day
Happy Friendship Day Wishes In Hindi
Happy Friendship Day 2023 Wishesप्यार खूबसूरत होता है
लेकिन दोस्ती उस से भी कही ज्यादा
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !
Happy Friendship Day
Happy Friendship Day Wishesजब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में !
Happy Friendship Day
Friendship Day Wishes In Hindi
Happy Friendship Day Wishes In Hindiबिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !
Friedship day wishesना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
Happy Friendship Day
Happy Friendship Day Quotes In Hindi
Friedship day wishes In hindiदोस्त मेरे सरे हुकुम के इक्के है
अजीब है लेकिन दोस्ती के पक्के है।
Happy Friendship Day
Happy Friendship Day Quotesदोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है,
दोस्ती वो किताब है, जो सबसे प्यारी है,
दोस्ती नशा भी है, और है नशे का इलाज भी,
दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है।
Happy Friendship Day!
Happy Friendship Day Quotes In Hindiदुनिया की बंदिशों को भूल जाते है,
दोस्तों के साथ जब भी, कुछ पल बिताते है।
Happy Friendship Day
Happy Friendship Day 2023 Quotesअपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।
Happy Friendship Day
Friendship Day Wishes Shayari In Hindi
Friendship Day Quotesइश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है !
Happy Friendship Day
Friendship Day Quotes In Hindiए सुदामा
मुझे भी सिखा दे
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जाएगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।
Happy Friendship Day
Happy Friendship Day Images
Happy Friendship Day Shayariखुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती,
गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती।
Happy Friendship Day
Happy Friendship Day Shayari In Hindiकुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, वरना,
तुझे याद करने की खता हम बार-बार न करते।
Happy Friendship Day!
Happy Friendship Day 2023 Shayariएक सच्चा दोस्त
तुम्हे तुम्हारे बारे में वह सब भी बता देता है,
जो तुम खुद को नहीं बताना चाहते।
Happy Friendship Day
Friendship Day Shayariरिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकर
वो वक्त के साथ परिवार बन गए.
मित्रता दिवस की शुभकामनाएं
Friendship Day Shayari In Hindiखुशियां खरीदने गए थे बाजार में
और मुलाकात दोस्तों से हो गई.
Happy Friendship Day
Happy Friendship Day Images
Happy Friendship Day Imagesदिल का रिश्ता है दोस्ती
इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालो को मिलते है सच्चे दोस्त
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहाँ नहीं होता
Happy Friendship Day
Happy Friendship Day Images/Wallpapers/Statusदिल का रिश्ता है दोस्ती इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालो को मिलते है सच्चे दोस्त,
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहाँ नहीं होता।
Happy Friendship Day 2023
Happy Friendship Day Statusसच्चा दोस्त हमे कभी
गिरने नहीं देता
ना किसी की नजरों में
ना किसी के कदमों में
Happy Friendship Day
Friendship Day Images/Pics/Wallpapersतेरी मेरी दोस्ती की कहानी बस उतनी ही पुरानी है,
मेरी जिन्दगी में खुशियों की जितनी जिंदगानी है।
Happy Friendship Day 2023
Friendship day statusआसमा में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन है ”दोस्ती” का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।
Happy Friendship Day
Happy Friendship Day Status
Friendship Day Songs बदल सी गयी है अब यह ज़िन्दगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो ज़माने हैं।
Happy Friendship Day
Friendship Day Social Media Postसच्चा दोस्त हमे कभी
गिरने नहीं देता
ना किसी की नजरों में
ना किसी के कदमों में।
Happy Friendship Day
Friendship Day Wishes to friendदोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं
Happy Friendship Day
Friendship Day Wishes to best friendसच्चा दोस्त वो होता है
जो तब भी हमारा साथ देता है
जब सब साथ छोड़ देते है।
Happy Friendship Day
Friendship Day Wishes To Collegueदोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त,
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से- हफ़ीज़ होशियारपुरी
Happy Friendship Day 2023
Friendship Day Wishes To Bossदोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त,
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से- हफ़ीज़ होशियारपुरी
Happy Friendship Day 2023
Friendship Day Wishes For Girl Best Friendजब ईश्वर दो लोगों को खून के रिश्ते में
ना बांधने की गलती कर बैठता है,
तब वह दुनिया में सच्चे दोस्तों को बनाकर
अपनी इस गलती को सुधारता है.
Happy Friendship Day
Greeting Cards For International Friendshipबदल सी गयी है अब ये ज़िन्दगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने है,
किसी दिन की मोहताज नहीं ये यारी,
हमारे दोस्ती के तो ज़माने है।
Friendship Day Wishes For Boy Best Friendआजमाना अपनी यारी को पतझड़ में
दोस्तसावन में तो हर पत्ता हरा ही हरा नज़र आता है।
Friendship Day Wishes For Husbandदोस्त तो सितारों जैसे होते है भले ही हम उन्हें न देख पाए पर औ हमारे साथ सदा रहते है....हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day Wishes Replyदोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो,
जो अलफ़ाज़ से ज़्यादा ख़ामोशी को समझे।
Happy FriendShip Day
ऊपर दिए इन विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, स्टेटस, वॉलपेपर्स को भेज दोस्तों को दें फ्रैंडशिप डे की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited