Friendship Day 2024 Hindi Shayari: दोस्तों के लिए बेहतरीन फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिंदी, देखें म‍ित्रता द‍िवस की ये शुभकामनाएं

Happy Friendship Day Shayari (म‍ित्रता द‍िवस की शायरी): आज अगस्त महीने के दूसरे रविवार के साथ ही दोस्तों के लिए स्पेशल दिन फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) आ गया है। दो इंसानों का बिना मतलब से लगाव एक ऐसे रिश्ते की बुनियाद होता है जिसे दोस्ती कहते हैं। दोस्त का वक़्त पर काम आना, उसे अपना राज़दार बनाना और उसकी अच्छाइयों में भरोसा रखना वह ख़ूबियां हैं जिन्हें शायरों ने खुले मन से सराहा और अपनी शायरी का मौज़ू बनाया है। यहां देखें फ्रेंड‍श‍िप डे शायरी ह‍िंंदी में।

Dosti Shayari

Friendship Shayari in Hindi 2 line

Happy Friendship Day 2024 Hindi Shayari, Wishes, Dost Ke Liye Shayari: दोस्तों के लिए खास तौर पर समर्पित फ्रेंडशिप डे इस साल4 अगस्त को मनाया जा रहा है। हर साल यह दिन अगस्त महीने के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन दोस्तों के लिए खास तौर पर समर्पित होता है। संसार के कुछ रिश्ते हमें पहले से मिलते हैं और कुछ हम ख़ुद बनाते हैं। जो रिश्ते हम ख़ुद अपने लिए चुनते हैं उनमें दोस्ती का रिश्ता बेहद ख़ास है। ये भरोसे पर टिकता है, उसी के सहारे ही निभाया भी जाता है। आदि काल से दोस्ती के कई उदाहरण देखने को मिलते रहे हैं। फिर चाहे वह कृष्ण सुदामा की मित्रता हो या फिर भगवान राम और सुग्रीव की। दोस्ती का दर्जा हमेशा से काफी महत्वपूर्ण रहा है। दोस्ती पर काफी कुछ लिखा और कहा गया है। देश दुनिया के मशहूर शायरों ने भी दोस्तों के लिए बहुत कुछ कहा है उनकी दी मुहब्बत भी और दग़ा भी। आइए पढ़ते हैं दोस्ती पर लिखे कुछ बेहतरीन शेर।
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से
- हफ़ीज़ होशियारपुरी
दोस्त दो-चार निकलते हैं कहीं लाखों में
जितने होते हैं सिवा उतने ही कम होते हैं
- लाला माधव राम जौहर
दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता'बीर भी है
रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है
- अज्ञात
मुझे दोस्त कहने वाले ज़रा दोस्ती निभा दे
ये मुतालबा है हक़ का कोई इल्तिजा नहीं है
- शकील बदायुनी
प्यार दिल का सौदा है अक़्ल दिल की बीमारी
दोस्ती के पर्दे में दोस्ती से मत खेलो
- रईस अख़तर
दोस्ती क्या है फ़क़त दोस्त समझ सकता है
जिस ने मतलब से किया याद नहीं समझेगा
- अज्ञात
दोस्त दिल रखने को करते हैं बहाने क्या क्या
रोज़ झूटी ख़बर-ए-वस्ल सुना जाते हैं
- लाला माधव राम जौहर
तेरे पास आया हूँ कहने एक बात
मुझ को तेरी दोस्ती दरकार है
- फ़िराक़ गोरखपुरी
दोस्त ही जान को भी आते रहे
दोस्तों ही से ज़िंदगी भी मिली
- रशीद कौसर फ़ारूक़
बहम रह सकें किस तरह आग पानी
निभे दोस्ती क्या तुम्हारी हमारी
- शाद लखनवी
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना !
Happy Friendship Day
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है।
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।
Happy Friendship Day !
हम को यारों ने याद भी न रखा,
‘जौन’ यारों के यार थे हम तो
दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है
दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी
दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है।
Happy Friendship Day
साथ हो हमेशा, राहों में चमकीली रौशनी हो,
दोस्ती बनी रहे ये पल, जीवन की सबसे प्यारी कहानी हो।
बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त
जीवन की हर मुश्किल को छूपा लेती है दोस्ती,
बिना बोले सब कुछ कह देती है एक दूसरे की पहचानती।
मुश्किलों में साथ है यारी, हर दर्द को करती है हल,
दोस्ती की मिठास में, छुपा है जीवन का सबसे खास पल।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited