Friendship Day Poem: दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है.. फ्रेंडशिप डे पर अपने खास दोस्तों को भेजें ये सबसे खास कविताएं, फ्रेंडशिप डे की हिंदी कविता

Friendship Day Poem: फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2024) के इस खास दिन पर हम अपने दोस्तों के लिए अपना प्यार बयां कर सकते हैं। यारी दोस्‍ती के नाम अगर आप कुछ कविताएं अपने दोस्‍तों को शेयर करेंगे तो उन्‍हें तो अच्‍छा लगेगा ही, आपकी दोस्‍ती भी मजबूत होगी।

Happy Friendship Day Poem

Friendship Day Poem in Hindi: यूं तो दोस्‍ती निभाने का कोई खास दिन नहीं होता। ये ऐसा रिश्‍ता है जो पूरी जिंदगी एक समान ही रहता है। लेकिन फिर भी अगर आप अपने दोस्‍तों को यह बताना चाहते हैं कि उनके लिए आपके दिल में क्‍या भावनाएं हैं तो फ्रेंडशिप डे से बढ़िया कोई और दिन नहीं हो सकता। फ्रेंडशिप डे (Happy Friendship Day 2024) हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास दिन पर हम अपने दोस्तों के लिए अपना प्यार बयां कर सकते हैं। दोस्त से प्यार जताने के कई तरीके होते हैं, कविता शेयर करना भी उनमें से एक है। दोस्‍ती के नाम अगर आप उन्हें कुछ कविताएं शेयर करेंगे तो अच्‍छा लगेगा ही। साथ ही आपकी दोस्‍ती भी मजबूत होगी। यहां हम आपको दोस्ती की कुछ कविताएं बता रहे हैं जिन्हें ज फ्रेंडशिप डे के मौके पर आपअपने दोस्तों को भेज सकते हैं -

फ्रेंडशिप डे पर कविताएं: Short Friendship Day Poems Hindi

1. मैं यादों का पिटारा खोलू तो….
कुछ दोस्त बहुत याद आते है….!
मैं गांव की गलियों से गुजरू पेड़ की छांव में बैठू तो ..!!
End Of Feed