Happy Gandhi Jayanti 2023 Hindi Wishes, Images: गांधी तुम हो युग-परिवर्तक... इन विशेज इमेजेस, कोट्स और शायरी के जरिए दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Happy Gandhi Jayanti 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: गांधी जयंती भारत वर्ष में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए गांधी जयंती गुड मॉर्निंग विशेज इमेजेस कोट्स शायरी और फोटोज लेकर आए हैं, इसे भेज आप गांधी जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Gandhi Jayanti 2023 Hindi Wishes, Images: कुछ इस तरह दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं, भेजें ये विशेज इमेजेस
Happy Gandhi Jayanti 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: आज यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जा रही है। भारत वर्ष में महात्मा गांधी के जन्मोत्सव को पर्व की तरह मनाया (Good Morning Gandhi Jayanti Images) जाता है। महात्मा गांधी भारतीय इतिहास के एक ऐसे पुरोधा थे जिन्होंने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अंग्रेजों को नाको चने चबाने के लिए मजबूर कर (2 October Gandhi Jayanti Good Morning) दिया था। गांधी जी को स्वाधीनता संग्राम के महानायकों में से एक माना जाता है। महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी थी, बापू स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेतृत्वकर्ता में से एक थे। उन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए असहयोग आंदोलन से लेकर सत्याग्रह तक तमाम आंदोलन का नेतृत्व किया।
गांधी जी समतावेशी विविधतापूर्ण समाज के पक्षधर रहे हैं। वह हमेशा समाज से ऐसी बुराइयों का अंत करना चाहते थे, जो लोगों को आपस में बांटती हैं। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही स्कूल, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों में तमाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर लोग एक दूसरे को महात्मा गांधी के कोट्स विशेज, फोटोज, इमेजेस भेजकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए गांधी जयंती की विशेज इमेजेस, कोट्स और शायरी लेकर आए हैं।
Happy Gandhi Jayanti 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, MessagesHappy Gandhi Jayanti Photo
बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई
दागी न तोप ना कोई बंदूक चलाई।
दुश्मन के किले पर भी की नहीं चढ़ाई
वाह रे फकीर तुमने कैसी करामात दिखाई।
गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
Happy Gandhi Jayanti 2023बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना,
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Gandhi Jayanti Good Morning Wishes
Happy Gandhi Jayantiदेश के लिए किए कई त्याग जिसने
देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने
पहन काठ की चप्पल आया एक महात्मा
जो बन गया इस भारत की आत्मा।
गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
Gandhi Jayanti Wishesगांधी तुम हो, युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक,
तुम्हे युग-युग तक युग का नमस्कार,
नाम सदा रहेगा अमर बापू तुम्हारा,
तुम तो हो सूरज की संतान बापू।
Happy Gandhi Jayanti 2023
Gandhi Jayanti Wishes In Hindiशक्ति दो प्रकार की होती है।
एक दंड के डर से उत्पन्न होती है और दूसरी प्यार से।
प्यार की शक्ति हमेशा हजार गुना ज्यादा प्रभावी होती है।
गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
दागी न तोप ना कोई बंदूक चलाई।
दुश्मन के किले पर भी की नहीं चढ़ाई
वाह रे फकीर तुमने कैसी करामात दिखाई।
गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
Good Mornig Images With Gandhi Jayanti
Good Morning Gandhi Jayanti Imagesसिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा
दो हैं जिनके हथियार
उन हथियारों से ही तो
कर दिया हिंदुस्तान आजाद
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
2 October Gandhi Jayanti Good Morningखादी मेरी शान है
करम ही मेरी पूजा है
सच्चा मेरा कर्म है
और हिंदुस्तान मेरी जान है।
गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे।
Happy Gandhi Jayanti 2023
Good Morning Gandhi Jayanti Imagesबापू के सपनों को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को,
अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है।
Happy Gandhi Jayanti 2023
मानवता की महानता मानव होने में नहीं है
बल्कि मानवीय होने में है।
Gandhi Jayanti Good Morning Wishesऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है।
गांधी जयंती पर निबंध
कष्ट सहने पर ही हमें अनुभव होता है और दर्द हो
तभी हम सीख पाते हैं।
Gandhi Jayanti Quotes In Hindiव्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है.
वो जो सोचता है, वो बन जाता है।
Gandhi Jayanti Wishes In Hindiदेश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
वो महात्मा गांधी कहलाया था।
Happy Gandhi Jayanti 2023
Gandhi Jayanti Quotes In Hindiउसकी सोच ने कर दिया कमाल,
देश का बदल गया सुर ताल,
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली,
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited